Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा सरकार ने बिना भूमि अधिग्रहित किये ही निकाले थे टेंडर- CM योगी

cm yogi says without acquiring land SP govt took out Tender

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर यूपी आ रहे हैं. पीएम के इसी कार्यक्रम को लेकर आ सीएम योगी आजमगढ़ और वाराणसी तैयारियों का जायजा लेने के लिए दौरे पर है. इस दौरान आजमगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने पीएम मोदी द्वारा होने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के शिलान्यास कार्यक्रम का निरीक्षण किया. 

आजमगढ़ पहुँच सीएम योगी ने किया निरीक्षण:

आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने प्रधानमंत्री के सभा और शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही पीएम के 14 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

सीएम योगी का संबोधन:

-14 को पीएम मोदी की होगी रैली.

-मोदी के दौरे मे पूर्वांचल को मिलेगी बडी सौगात

-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का करेंगे शुभारंभ.

-यह देश का सबसे एक्सप्रेस वे होगा.

-इसको 30 महिने से कम समय मे बनायेंगे.

-यह एक्सप्रेस वे पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की लाइफ लाईन बनेगा.

-इसके दोनो ओर औद्योगिक विकास के लिये औद्योगिक गलियारा बनायेंगे.

-अयोध्या मे एयर स्ट्रिप देने जा रहे हैं. जिसमें हर प्रकार के विमान उतर सकते हैं.

-सपा सरकार के समय मे बिना भूमि अधिग्रहित किये ही टेन्ड़र निकाल दिये थे.

-टेन्ड़र देकर लूट पाट कि शरारत पूर्ण चेष्टा की थी.

-उससे 2 हजार करोड़ रुपए से भी कम मे बनेगा यह एक्सप्रेस वे.

-पीएम का यह दौरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास मे नई उचाइयां प्रदान करेगा.

-यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा.

वाराणसी के लिए हुए रवाना:

इसके बाद सीएम योगी अब वाराणसी के लिए रवाना हो गये हैं. बता दे कि पीएम मोदी वाराणसी में होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने वाले हैं. ये अस्पताल यूपी बिहार का अब तक का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल होगा. जिसके बाद यूपी बिहार के रोगियों को इलाज के लिए मुंबई नहीं जाना पड़ेगा.

यूपी में निवेश को लेकर CM योगी करेंगे 12 देशों के NRI संग बैठक

Related posts

झांसी: भाजपा ने प्रदीप पटेल को ग्रामीण जिलाध्यक्ष नियुक्त किया, महानगर जिलाध्यक्ष का नाम अटका

Desk
4 weeks ago

मड़ियांव की एन्टी रोमियों टीम में तैनात सिपाही की मौत

kumar Rahul
7 years ago

बारिश की वजह से गिरी कच्चे मकान की दीवार, तीन की मौत

Shani Mishra
7 years ago
Exit mobile version