मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (cm yogi) ने 147 मेधावियों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम का आयोजन लोकभावन में किया गया. मुख्यमंत्री मेधावियों को एक-एक लाख रुपये नकद और आईपैड भी प्रदान किया. कार्यक्रम में मेधावियों के माता-पिता का भी सम्मान किया गया. इस दौरान सीएम योगी ने मौजूद लोगों से लड़कियों को पढ़ाने की अपील भी की.
बालिकाओं ने हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया:
- सीएम योगी ने कहा कि जिस प्रकार का माहौल मिल रहा है लड़कियों को उसके लिए उनके माता-पिता को भी बधाई देनी चाहिए.
- माता-पिता के सहयोग के बिना ये सम्भव नहीं था.
- अभिभावको के मार्गदर्शन के साथ ही बच्चे आगे बढ़ते हैं.
- सभी माता-पिताओं को सम्मानित किया जाएगा.
- मेरी अभिलाषा है कि आप सभी आगे-बढ़े और खूब पढ़े.
- सीएम ने कहा कि जो बच्चे टॉप कर रहे हैं निश्चित ही यूपी का कद इससे बढ़ा है.
- यूपी में प्रतिभा की कमी नहीं है.
- हमें जरुरत है प्रतिभा को पहचाहने की और उन्हें तराशने की.
- हमें भेदभाव से ऊपर उठकर लड़कियों के प्रति सम्मान दिखाना होगा.
- उनकी काबिलियत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
- हाई-स्कूल और इंटरमीडिएट में लड़कियों ने टॉप किया.
- ये उनके माता पिता के साथ ही पूरे प्रदेश के लिए सम्मान की बात है.
- सीएम योगी ने सभी छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.