विधानसभा में सीएम योगी बजट को लेकर दे रहे संबोधन
- वित्तीय अनुसाशन में रहकर बजट आया है
- देशभर में हमारे बजट की सराहना हुई है
- सरकार ने बजट की सीमा को बढ़ाया
सीएम योगी का विधानसभा में सम्बोधन :
- इस बार 4.79 हज़ार करोड़ का बजट लाया गया
- वित्तीय अनुशासन का पालन किया गया बजट में
- इससे पहले क्या होता था किसी से छिपा नही है
- प्रदेश की वित्तीय स्थिति चरमरा गई थी
- कोई निवेश नही करना चाहता था
- बीते 15 साल में प्रदेश की हालात खराब हुई
- संस्थाओं को जिस तरह नष्ट किया गया किसी से नहीं छिपा है
विपक्ष को सुनने की आदत डालनी चाहिए :सीएम
- मेरी याददाश्त बहूत ठीक है
- कुछ लोगों को चिकित्सकों ने आराम करने को कहा है उनको वही करना चाहिए |
- राज्यपाल के अभिभाषण में संसदीय मर्यादाओं को तार तार किया
- गयापटरी से उतरी हुई व्यवस्था को फिर से दौड़ाने का प्रयास किया
- आज प्रदेश फिर से स्थापित हो रहा है
- एक समय यूपी का नौजवान अपनी पहचान बताने से डरता था
- ऐसी स्थिति पैदा करने वाले कौन थे ये सब जानते हैं
- आज प्रदेश में नौकरी, रोजगार और सम्मान दे रहे हैं
बजट चर्चा से पहले सभी शहीदों को नमन करता हूँ :सीएम
- पुलवामा में जिस तरह आतंकी घटना हुई इससे पता चलता है कि तुष्टिकरण के खिलाफ आक्रोश आज सड़कों पर दिख रहा है
प्रदेश की 12 जवान शहीद हुए - जवाबी कार्यवाई में एक और शहीद हुआ है सेना का जवान
- कांग्रेस ने काम किया होता तो देश में नियुनतम नही होते और सूबे में अर्थी वाली हालात में होते
- आज कांग्रेस के लोग हिन्दू बताने लगे हैं, जनेऊधारी बताने लगे हैं
- कांग्रेस को कुम्भ मेला की सफलता नही दिखाई देती है
- एक एक पाई का सही इस्तेमाल करके मेला आयोजित हुआ
- चोरी छिपे गए होंगे कुछ लोग कुम्भ देखने
हमारे सबका साथ सबका विकास में सबका विकास है :सीएम
- इनके सबका( सपा बसपा कांग्रेस) में इनका विकास है
- जैसे गंदगी से परहेज करता है कोई वैसे ही सपा बसपा ने कांग्रेस से किया है
- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण में पहला स्थान पाया है
- आज शहरी क्षेत्र में 22 महीने में हमने 8 लाख 66 हज़ार आवास दिलाया
- ग्रामीण क्षेत्र में साढ़े 11 लाख परिवार को आवास उपलब्ध कराया है
- स्वच्छ भारत मिशन में 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा शौचालय गरीबों को उपलब्ध कराए गए
- विपक्ष को विकास की कोई जानकारी नही है
- नेताओं को अपने क्षेत्रों में जाकर देखना चाहिए
1 करोड़ परिवारों को बिजली कनेक्शन बांटे गए :सीएम
- इससे पहले ऐला कभी क्यों नही हुआ
- क्या कर रहे थे विपक्ष के लोग अब तक???
- बसपा के नेता लालजी वर्मा कोई जमीनी जानकारी नही हैं
- किसानों को लेकर उनका एक ही भाषण सुनते आ रहा हूँ
- किसान को सम्मान देने के लिए MSP को बढ़ाया गया
- सरकारी खरीद को बल दिया गया
- किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना दिलाया गया
- प्रधानमंत्री जी ने लागत का डेढ़ गुना दिलाया
- किसानों से खरीदकर उसके खाते में सीधे पैसा दिया गया
- पिछली सरकारों में चीनी मिलें बेची जाती थीं
हमारी सरकार में चीनी मिलें बनाई जा रही हैं :सीएम
- विपक्ष को सुनने की क्षमता रखनी चाहिए
- जब मैं बोलूं तो बाथरूम जाने से परहेज करें
- अगर आरोप लगाये तो सुनने की क्षमता रखनी चाहिए
- सीएम योगी आदित्यनाथ के आरोपों के बाद नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा
- संसदीय परंपरा का पालन नही किया जा रहा
- निजी आरोप लगा रहे हैं मुख्यमंत्री
व्यक्तिगत टिप्पड़ी बंद करनी होगी
- नही तो जैसे को तैसा वाली स्थिति होगी
- विपक्ष तय कर ले कि आगे क्या करना है
- विपक्ष के लोग आचरण सुधारें
- सीएम- निजी नलकूपों के लिए आओ और पाओ की योजना का काम हमने किया है ।
- हमारी सरकार ने डार्क जोन की व्यवस्था खत्म की ।
- किसनो को 18 18 घंटे बिजली देने का काम भी हमने किया है ।
- पाँच जिलों को बिजली मिले औऱ सब अंधेरे में राघव इसको बन्द करने का काम हमने किया है ।
युद्ध स्तर पर छात्रवृत्ति पर सरकार काम कर रही है :सीएम
- बहुत दिनों से सहारनपुर में विश्व विद्यालय की माग थी उसके लिए भी बजट में व्यवस्था है ।
- बलरामपुर में अटल जी के नाम पर kgmu का satalite सेंटर खोलने का बजट में प्रवधान है ।
- पहले नकल माफिया हावी हो चुके थे
- लेकिन आज सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खेले की छूट नही देगी ।
- कन्या सुमंगला योजना की शुरुवात भी सरकार ने की है
- जिससे बालिका पढ़ सके आगे बढ़ सके इसके लिए 1200 करोड़ की व्यवस्था हमने बजट में की है ।
- पेंशन की व्यवस्था पर भी सरकार ने बड़े स्तर पर काम किया था ।
- वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन सब पर हमने बड़े स्तर पर काम किया है
सीएम- मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुवात हमने की है
- स्मार्ट सिटी की योजना के लिए भी सरकार बड़े स्तर पर काम कर रही है ।
- जो मूलभूत सुविधा नगरों में होनी चाइये , उन पर हम काम कर रहे है ।
- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पहले 15200 करोड़ में बन रहा था
- हमने उसे पहले से अच्छा 11800 करोड़ में बनाने का काम शुरू किया है ।
- बुंदेलखंड एक्सप्रेस बुंदेलखंड की लाइफ लाइन बनेगी
सीएम योगी- लोहिया जी का सही अनुसरण शिवपाल जी कर रहे हैं
- अगर रामगोविंद चौधरी गरीबों की हालत देखे होते
- तो आज अखिलेश यादव की बजाय शिवपाल यादव के साथ होते
- शिवपाल जी ही लोहिया का नाम लेते हैं
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें