सीएम योगी का सख्त संदेश: कानून व्यवस्था और जनसुविधा पर विशेष जोर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath ने मुख्य सचिव, डीजीपी और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फील्ड में तैनात अधिकारियों से संवाद किया। इस बैठक में उन्होंने कानून व्यवस्था, सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा, अवैध अतिक्रमण और आगामी आयोजनों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए।
अराजकता पर कड़ा रुख
सीएम ने गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ और संभल जैसे जिलों का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि किसी भी जिले में अराजकता फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो लोग सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उनसे ही उसकी मरम्मत का खर्च वसूला जाएगा। इसके साथ ही, उपद्रवियों की पहचान कर उनके पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएं और जनता का सहयोग लेकर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक भी दोषी बचना नहीं चाहिए।
अवैध अतिक्रमण पर सख्ती
अवैध अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने इसे एक संवेदनशील मुद्दा बताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों का उपयोग आवागमन के लिए है, न कि निजी निर्माण सामग्री रखने, वाहन पार्किंग या किसी अनधिकृत कब्जे के लिए। उन्होंने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को ग्राम्य और नगर विकास विभागों के साथ समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अनधिकृत कब्जा न हो। इस प्रक्रिया में संवाद और समन्वय की नीति अपनाने का सुझाव दिया गया।
महत्वपूर्ण तिथियों के लिए निर्देश
सीएम CM Yogi Adityanath ने आगामी आयोजनों को लेकर भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कई संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता होनी चाहिए। अराजक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की आशंका को देखते हुए सभी जिलों में आवश्यक प्रबंध किए जाएं।
इसके अलावा, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी पर सुशासन दिवस के कार्यक्रम और क्रिसमस के अवसर पर उल्लास के साथ शांति और सौहार्द बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि नववर्ष के उत्सवों के दौरान कोई हुड़दंग न हो और सभी की आस्था और भावनाओं का सम्मान किया जाए।
ध्वनि प्रदूषण और यातायात व्यवस्था पर जोर
मुख्यमंत्री ने धर्मस्थलों और कार्यक्रमों में तय मानकों से अधिक आवाज और निर्धारित समय के बाद लाउडस्पीकर व डीजे बजाने पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि तेज आवाज वृद्धों, रोगियों और बच्चों के लिए परेशानी का कारण बनती है। पूर्व में इस दिशा में की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए जहां स्थिति ठीक न हो, वहां तत्काल लाउडस्पीकर हटाए जाएं।
यातायात नियमों के पालन को लेकर भी सीएम ने अधिकारियों को सचेत किया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath ने कानून व्यवस्था, सार्वजनिक सुविधाओं और शांति-सौहार्द को प्राथमिकता देने के साथ अधिकारियों को निर्देश दिए।
उनका संदेश स्पष्ट है कि किसी भी प्रकार की अराजकता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कदम प्रदेश में शांति और सुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Twitter पर फॉलो करें