विधानसभा में सीएम योगी बजट पर बोल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोला. उन्होंने पिछली सरकार के काम-काम पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार विकास शब्द का मतलब नहीं जानती थी
RBI ने लोन देने से मना कर दिया था:
- ऋण माफी पर रिजर्व बैंक ने लोन से मना किया.
- सीएम ने कहा कि खाली खज़ाना था लेकिन काम करना था.
- तय किया था प्रदेश के किसी नागरिक को गिरवी नहीं रखेंगे.
- पिछली सरकार ने प्रदेश का चीर हरण किया गया था.
- जनता ने हमें यहां बैठाया है,86 लाख किसानों का फसली ऋण हमने माफ किया.
- पिछली सरकार अगर गलती से सत्ता में आती तो कर्मचारियों को वेतन नही मिल पाता.
- ये बजट समाज की आकाँक्षाओं का बजट है.
- ये राज्य के लिए उम्मीदों का बजट है.
- हर वर्ग के लिए इस बजट में कुछ न कुछ है.
विपक्ष केवल आरोप लगाने का काम कर रहा है:
- सीएम योगी ने कहा कि मैंने नेता प्रतिपक्ष की बातों को सुना है.
- वो केवल राजनीतिक भाषण दे रहे थे.
- लेकिन मैं उन सभी लोगों से कहना चाहता हूँ.
- कृषि और सम्बद्ध कार्यों के लिए बजट दिया गया.
- शिक्षा को लेकर हमनें बढ़त में इजाफा किया.
- पिछली सरकार की तुलना में हमनें इसमें भारी वृद्धि की.
- छात्रवृत्ति को लेकर भी हमनें प्रयास किये हैं.
- उच्च शिक्षा के लिए भी हमनें बजट को ध्यान में रखा.
- पंचायती राज से लेकर शहरी विकास के लिए हमनें बजट को ध्यान में रखा.
- समाजवादियों को शिक्षा का विरोधी माना जाता है.
- कौशल विकास का कोई मतलब नहीं रह गया था.
- गाँव के राजमिस्त्री तक को शिक्षित करना हमारा लक्ष्य है.
पिछली सरकार ‘विकास’ शब्द से अनभिज्ञ थी:
- पिछली सरकारों ने इनके बारे में नहीं सोचा.
- अखिलेश सरकार से 29 हजार करोड़ रुपए ज्यादा दिया.
- ग्राम विकास के लिए 18 हजार करोड़ रुपए दिए.
- प्रधानमंत्री मोदी ने आज इस क्षेत्र में जो काम किया उसकी सराहना की जानी चाहिए.
- गाँव में कार्य करने वाले नौजवानों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार देने का काम किया.
- तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद आज वो 12 से 15 हजार रु कमा रहे हैं.
- हमारा लक्ष्य है कि 10 लाख नौजवानों को ट्रेनिंग देकर उनके लिए रोजगार की व्यवस्था कराएँ.
- हमारी सरकार ने शिक्षा और कौशल विकास के लिए बजट को बढ़ाया है.
- महिला सुरक्षा के प्रति हम प्रतिबद्ध हैं और हम इसके लिए बजट लाये हैं.
- पिछली सरकार का विकास से वास्ता नहीं रहा.
- विकास शब्द से वो परिचित ही नहीं हैं.
- अपना विकास हो प्रदेश का विकास हो या न हो.
- देश के हवाई अड्डों का विकास करने जा रहे हैं.
सैफई में खूब लुटाया पैसा:
- लखनऊ, वाराणसी,आगरा, कानपुर गोरखपुर सबके लिए बजट नें इंतेज़ाम किया गया है.
- हमने एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया तो विपक्ष को परेशानी हुई.
- महिला सुरक्षा पर हमने काम किया.
- 64 रेस्क्यू वैन चलाया गया है.
- इसके लिए बजट में पैसों का इंतेज़ाम है.
- पिछली सरकार से कई गुना ज्यादा पैसा महिला सुरक्षा में रखा गया है.
- ग्रामीण इलाकों में पेयजल के लिये अलग व्यवस्था की.
- नगर विकास में 60 प्रतिशत अधिक बजट दिया.
- लोक कल्याण होना चाहिए, लोक लुभावन नहीं होना चाहिए.
- सैफई में करोड़ों खर्च किये लेकिन जनता के विकास के लिए पैसे नही थे.
- प्रदेश की जनता के पास पीने का पानी नहीं था.
- 3 साल की मोदी सरकार इतिहास की सबसे लोकप्रिय सरकार है.