- उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित हुआ एकता संवाद कार्यक्रम.
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी एक मंच पर एक साथ.
- इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने किया गुजरात के सीएम का स्वागत.
सीएम योगी का संबोधन:
- मैं विजय रुपाणी जी का स्वागत करता हूँ.
- एक बड़े अच्छे उद्देश्य के लिए आज विजय रुपाणी उत्तर प्रदेश आये हैं।
- एक लंबे संघर्ष के बाद जब आज़ादी मिलने का रास्ता खुला तो अंग्रेज़ो ने देश मे चाल चली.
- जिसमें लोगो को भड़का कर लोगों मे फुट डालने का काम किया गया था, उस समय सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक साथ जोड़ने का काम किया था.
स्टैचू ऑफ यूनिटी का 31 अक्टूबर को लोकार्पण:
- गुजरात मे उनकी मूर्ति बना कर 31 अक्टूबर को लोकार्पण कराया जा रहा है.
- इसके लिए विजय रुपाणी जी आज उत्तर प्रदेश में आये हैं.
- रुपाणी जी के द्वारा आमंत्रण दिए जाने पर मैं उनका अभिनंदन करता हूँ ।
- स्टैचू ऑफ यूनिटी पर्यटन का नया केंद्र बनेगा.
- अब सिर्फ लोग ताजमहल देख कर वापस नहीं जायेंगे.
- स्टेचू ऑफ यूनिटी भी एक बड़ा केंद्र बनेगा.
गुजरात की समृद्धि देश की समृद्धि :
- गुजरात एक ऐसा देश है जिसने देश को बहुत कुछ दिया है.
- लोकतंत्र को अहिंसा से मजबूत किया जा सकता है इसका रास्ता बताने वाला सूत्र धारक है गुजरात.
- सरकार वल्लभ भाई पटेल जैसे महा पुरुष को देने वाला स्थल है गुजरात.
- गुजरात देश में विकास का एक मॉडल बना हुआ है।
- दुनिया में जहाँ भी गुजरात का आदमी गया, वहाँ उसने विकास के काम में साथ दिया।
- अहिंसा के मार्ग पर आगे बढ़ने का रास्ता गुजरात से महात्मा गांधी ने दिखाया.
- राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है गुजरात.
- गुजरात ने हमें शान से जीने और स्वाभिमान की प्रेरणा दी है.
उत्तर भारतीय गुजरात के विकास में कार्यरत:
- गुजरात में उत्तर भारतीय नागरिक सम्मान के साथ कार्य करता है।
- गुजरात में उत्तर भारतीय गुजरात के विकास में काम कर रहे हैं।
- मोदी जी जब गुजरात के सीएम थे, उन्होंने विकास का गुजरात मॉडल दुनिया के सामने पेश किया.
-
आज सोलर चरखा महिलाओ को स्वावलंबी बनाने में बड़ा कदम होगा.
-
इस क्रम में खादी ग्रामोद्योग व ग्राम विकास विभाग लगातार बड़े काम कर रहा है ।
-
Odop उत्तर प्रदेश के एक विकास की अलग गति देगा.
-
सोलर चरखे का सबसे पहले प्रयोग मैंने मोदी जी के गोद लिए गए गाँव में देखा था.
-
जहाँ इससे महिलाओ को अच्छी इनकम हो रही थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'Ekta Dialog'
#'एकता संवाद'
#Chief Minister
#CM Yogi
#Gujarat
#indira gandhi foundation
#Latest News
#photo
#uttar pradesh news
#Video
#vijay rupani
#इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान
#उत्तर प्रदेश
#गुजरात
#जनता
#प्रशासन
#फोटो
#मुख्य खबर
#मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
#वीडियो
#सीएम योगी
#स्थानीय खबर
#हिंदी खबर