यूपी के जौनपुर में हनुमान भक्तों की क्या है राय जब चुनाव के इस माहौल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में बता दिए बजरंगबली को दलित। यु तो हर बार कुछ न कुछ हनुमान जी को लेकर चर्चाए गर्म रहती ही है।

  • लेकिन इस बयान पर काफी सियासत बी तेज़ है।
  • कर्नाटक में चुनाव के दौरान बजरंगबली का जन्म स्थल कर्नाटक को बता दिया था।
  • वही राजस्थान में होने वाले चुनाव को अब ज्यादा दिन नही था कि इसी बीच राजस्थान के अलवर में हनुमान जी को दलित और बनवासी है लेकिन उनका संकल्प सबसे उत्तम है।

 

  • मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि रामराज लाने के लिए बीजेपी को जीताए।
  • जिनकी सबको जरूरत है बजरंगबली एक ऐसे लोग देवता हैं, जो स्वयं वनवासी हैं,गिर वासी है, दलित है, वंचित है।
  • लेकिन सबसे उत्तम है।
  • चुनाव में राम भक्त बीजेपी को वोट दें कॉन्ग्रेस जो होंगे वह रावण भक्तत कहलाएंगे।
  • क्योंकि औरंगजेब जैसे लोगों से रक्षा बीजेपी कर सकती है।
  • कांग्रेस तो औरंगजेब का समर्थन करती है।

जब uttarpradesh.org की टीम जौनपुर के ईच्छापूर्ती हनुमान मंदिर पहुची तो वहां हनुमान भक्तो से कुछ सवाल किया गया जिसमें सभी ने उन सवालों का बड़ी अछी तरीके से उत्तर दिया।

हमारा पहला सवाल:-

जब कर्नाटक योगी आदित्यनाथ जी गये हुए थे तो वहां उन्होंने हनुमान जी का जन्म स्थान बता दिया ?

तो इस पर हनुमान भक्तो का जवाब :-

हनुमान जी सर्वब्यपी है कोई निश्चित स्थान कह देना उचित नही है।

हमारा दूसरा सवाल:-

राजस्थान के अलवर में चुनाव से पहले वहा उन्होंने कहा दिया की बजरंगबली एक ऐसे लोग देवता हैं, जो स्वयं वनवासी हैं, गिर वासी है, दलित है, वंचित है। लेकिन सबसे उत्तम है।

तो इस पर हनुमान भक्तो का जवाब :-

इस पर हनुमान भक्तो ने नाराजगी जताई और कहां प्रदेश के मुख्यमंत्री है इन्हें ऐसा नही कहना चाहिये था।

रिपोर्ट : तन्मय बरनवाल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें