उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 9 मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ जिले के दौरे पर पहुंचे थे। गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक में शामिल होने के बाद सीधे मेरठ पहुंचे थे।
सीएम के मेरठ दौरे पर अव्यवस्था, फ्लीट जाम में फंसी:
- मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ जिले के दौरे पर थे।
- इस दौरान मुख्यमंत्री योगी के दौरे पर सुरक्षा में अव्यवस्था देखने को मिली।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थकों ने मुख्यमंत्री की फ्लीट को रोक लिया था।
- समर्थक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिवादन करना चाहते थे।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी फ्लीट को रुकवाया और समर्थकों का अभिवादन लिया।
- अभिवादन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ शहर में स्थित शेरगढ़ी मलिन बस्ती के लिए रवाना हो गए थे।
सुरक्षा अधिकारियों और मुख्यमंत्री समर्थकों के बीच कहा-सुनी:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेरठ जिले के दौरे पर पहुंचे थे।
- इस दौरान मुख्यमंत्री योगी के समर्थक भारी संख्या में उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे।
- लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से उन्हें इंकार कर दिया।
- जिसके बाद मौके पर ही मुख्यमंत्री के समर्थकों और पुलिस के बीच कहा-सुनी हो गयी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें