उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पहले तीन दिवसीय विदेशी दौरे पर है. सीएम योगी का म्यांमार (बर्मा ) ‘Myanmar’दौरा पांच अगस्त से आठ अगस्त तक चलेगा. अपने पहले दौरे पर सीएम योगी का म्यांमार में जहाँ जमकर स्वागत किया गया था वहीँ आज स्थानीय महिलाओं द्वारा उन्हें राखी भी बाँधी गई. इस दौरान सीएम की इन बहनों ने पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया.
मंडालय पहुंचे सीएम योगी-
म्यांमार दौरे पर गए CM @myogiadityanath कई कार्यक्रमों में हुए शामिल! pic.twitter.com/IvmQqdP2QI
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 6, 2017
- अपने म्यांमार दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी आज मंडालय पहुंचे.
- जहाँ उन्होंने भगवान् बुद्ध की प्रतिमा के दर्शन भी किये.
- बता दें कि मंडालय म्यांमार का दूसरा सबसे बड़ा शहर होने के साथ साथ अंतिम शाही राजधानी भी है.
ये भी पढ़ें : खबर का असर: रिश्वत लेने वाला सेक्रेट्री हुआ निलंबित!
- साथ ही इसे म्यांमार का संस्कृति का केंद्र भी माना जाता है.
- इस दौरान सीएम योगी आज यहाँ आयोजित कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.
वैश्विक शांति एवं पर्यावरण सेमिनार में भी हिस्सा लेंगे सीएम योगी-
- सीएम योगी आज म्यांमार में आयोजित एक सेमिनार में भी हिस्सा लेंगे.
- ये सेमिनार वैश्विक शान्ति और पर्यावरण विषय पर आयोजित किया गया है.
ये भी पढ़ें : वीडियो: जानवरों को पीटने वाली लाठी से छात्र-छात्राओं की पिटाई!
- बता दें कि ये सेमिनार विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया है.
- इस सेमिनार के बाद कल 7 अगस्त को सीएम योगी भारत के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें :BJP विधायक को स्वाइन फ्लू ,स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप!