श्री राम की नगरी अयोध्या में आज प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के 80 वें जन्मदिवस पर आयोजित संत सम्मेलन में शामिल होने पहुंचेंगे. इस समारोह में जगद्गुरु शंकराचार्यों के साथ ही देशभर से करीब 10 हजार संतों के जुटने की संभावना है.
सरयू महोत्सव का करेंगे उद्घाटन
फैजाबाद जिले के अयोध्या में 25 जून यानी आज से शुरू होने वाले संत सम्मेलन में सीएम योगी को शिरकत करने वाले हैं. मुख्यमंत्री आज अयोध्या जायेंगे. चर्चा है कि सीएम के दौरे का मकसद संतों के सामने राम मंदिर निर्माण के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जताना है. बताया जा रहा है कि
अयोध्या में रामजन्म भूमि के न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मदिवस का कार्यक्रम वैसे तो पिछले सोमवार से शुरू हो चुका हैं. इसी कड़ी में 24 जून तक श्रीमदभगवत कथा जारी रही. जिसके बाद 25 जून यानी आज से दो दिवसीय संत सम्मेलन शुरू हो रहा है.
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री संत सम्मेलन में मंदिर निर्माण को लेकर संतों की आशंकाओं को दूर करेंगे. इसके अलावा संत सम्मेलन में सामाजिक, सांस्कृतिक धार्मिक, गोरक्षा व निर्मल गंगा के मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.
सीएम योगी का कार्यक्रम:
आज दोपहर 2.45 बजे सीएम योगी फैजाबाद हवाई पट्टी पहुंचेंगे
जहाँ से 2.50 बजे अयोध्या के अशर्फी भवन जायेंगे.
बता दें कि सीमे योगी का 3.05 से 3.20 बजे तक का समय आरक्षित है.
इस दौरान सीएम योगी कुछ संतों से मुलाकात कर सकते हैं.
इसके बाद अशर्फी भवन से मणिराम दास छावनी के लिए रवाना हो जायेंगे
3.25 से 4.25 के बीच सीएम योगी महंत नृत्य गोपालदास का जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे.
शाम 4.25 बजे मणिराम दास छावनी से सरयू घाट के लिए रवाना होंगे.
जहाँ सीएम योगी को सरयू महोत्सव का उद्घाटन करना हैं.
सीएम योगी करीब शाम 4.35 से 5 बजे तक सरयू महोत्सव में रहेंगे.
जिसके बाद सीएम योगी सरयू घाट से हवाई पट्टी के लिए रवाना होंगे.
करीब शाम 5.25 बजे तक वहां से वापस लखनऊ के लिए चल देंगे.