अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के लखनऊ प्रवास के दौरान पीएम AKTU, CDRI के नए भवनों का लोकार्पण करने वाले हैं. इसी को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने AKTU परिसर का निरीक्षण किया.
AKTU में गन्दगी का अम्बार:
- सीएम योगी के आने की खबर सुन AKTU मैनेजमेंट सफाई में जुट गया.
- बता दें कि AKTU में जगह-जगह कूड़े का अम्बार था.
- लेकिन सीएम योगी के आगमन को देखते हुए परिसर की सफाई आज शुरू हो गई थी.
- इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बनी गौ शाला का हाल बेहाल है.
- एक तरफ गाय कूड़ा खा रही और दीवार के दूसरी तरफ गौशाला है.
- CDRI के नए भवन का निरीक्षण भी करने पहुंचे हैं सीएम योगी.
- CDRI के नवनिर्मित भवनों का जायजा लेने के बाद सीएम AKTU पहुंचे.
- कांफिडेंशियल फाइल की हालत भी देखने वाली रही.
- ढेरों फाइल बोरियों में पैक कर रखी हुई मिली.
- हालाँकि ये किस प्रकार की फाइल हैं, इसकी जानकारी नहीं दी गई.
#Exclusive : #AKTU में कांफिडेंशियल फाइलों का बुरा हाल, कैमरे में कैद हुई कर्मचारियों की लापरवाही! @CMOfficeUP @myogiadityanath @UPGovt pic.twitter.com/1cIfyaxuGB
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 9, 2017
पीएम मोदी का दो दिवसीय संभावित लखनऊ दौरा!
पीएम करेंगे AKTU में नए भवन का लोकार्पण:
- लखनऊ प्रवास के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कई नए भवनों का लोकार्पण भी कर सकते हैं.
- AKTU, CDRI के नए भवनों का लोकार्पण पीएम मोदी करने वाले हैं.
- इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के 75 लाभार्थियों को भी लाभ मिल सकता है.
- इस दौरान एक रात्रिभोज का भी आयोजन किया जा सकता है.
- डीएम और IG ने AKTU, CDRI का दौरा भी किया है.
- पीएम नरेन्द्र मोदी लखनऊ 20 जून को पहुंचेंगे.
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे.