प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज अपराहन तीन बजे सर्किट हाउस पहुंचकर अधिकारियों संग बैठक कर रहे हैं। इस दौरान वे विकास कार्यों की समीक्षा कर विकास की गति का आंकलन करने में जुटे हैं।
2 दिवसीय दौरे पर सीएम योगी:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज 2 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं. जहाँ सीएम योगी ने सर्किट हाउस सभागार में नगर विकास एवं अन्य विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान नगर निकाय और नगर निगम के अधिकारियों को सीएम योगी में स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। इन्हें लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई झेलने को तैयार रहने की चेतावनी भी दी है।
सीएम योगी करेंगे 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण
यहां से बैठक लेने के बाद मुख्यमंत्री रामगढ़ ताल स्थित विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। फिर पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर परिसर स्थित 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण करने के लिए रवाना होंगे।
गोरखनाथ मंदिर पहुंचे श्री योगी मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे और 20 जून को 9:30 से 11:30 बजे तक गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दरबार मे शिकायतें सुनेंगे।
दोपहर 12:00 बजे से गोरखनाथ मंदिर में ही पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होनी है। फिर अपराहन 03:00 बजे से 05:00 बजे तक स्मृति भवन सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद शाम 05:20 बजे लखनऊ को प्रस्थान करेंगे।