सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक़ (triple talaq) पर फैसला सुनाते हुए मामले पर रोक लगा दी है. कोर्ट में पांच में से तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया. बता दें कि इस सुनवाई के लिए पांच अलग-अलग धर्मों के न्यायाधीशों की एक पीठ का गठन किया गया था. इस पीठ की अध्यक्षता CJI खेहर द्वारा की गई. 5 जजों की पीठ में 3 जजों ने इसे अवैध करार दिया और कहा गया कि आज और अभी इसी वक्त से ट्रिपल तलाक पर रोक लगा दी गई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसपर अपनी बात कही है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.
मुस्लिम महिलाओं को मिला न्याय:
- सीएम योगी ने कहा कि तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित कर SC ने अच्छा कार्य किया.
- ये फैसला स्वागत योग्य है.
- ये आधी आबादी को न्याय मिलने की शुरुआत है.
- महिला सशक्तिकरण की दिशा में अच्छी शुरुआत है.
- सुप्रीम कोर्ट में बहुमत से जो भी फैसला हुआ है वो महिलाओं के हित में है.
- सरकार ने अपना पक्ष कोर्ट में रखा था इसमें कोई संदेह नहीं है.
- सरकार ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी.
- लगता है कि ये अच्छी शुरुआत है और इसके परिणाम अच्छे आएंगे.
मुस्लिम महिलाओं में ख़ुशी:
- मुस्लिम महिलाएं इस फैसले के बाद बहुत राहत महसूस कर रही हैं.
- कई महिलाओं ने इसपर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब लगता है कि उन्हें न्याय मिल सकेगा.
- किसी ने कानून बनाने का नहीं सोचा था और आज उनके लिए ये बहुत बड़ा दिन है.
- महिलाओं का कहना है कि उन्हें फैसले पर ख़ुशी है.
- इस फैसले के बाद अब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक बैठक बुलाई है.
- बैठक के बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें