[nextpage title=”viral” ]
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के हारने के बाद से ही भाजपा सरकार ने लगातार पिछली सरकार से अलग काम करना शुरू कर दिया है। भाजपा सरकार ने आते ही सपा सरकार के कामों की जाँच के भी आदेश दिए हुए हैं। मगर अब खुद सीएम योगी (cm yogi) पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नक़्शे कदम पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
MLC बनेगे योगी (cm yogi) :
- उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने ने बाद से ही योगी आदित्यनाथ काफी आक्रामक लग रहे हैं।
- वे कहते आये हैं कि पिछली सरकार में जो होता रहा, वो अब नहीं होगा।
- सीएम योगी ने आते ही पिछली सरकार के कामों की जाँच कराना शुरू कर दिया है।
- मगर अब खुद सीएम योगी पिछले सीएम अखिलेश के नक़्शे कदम पर चलते दिख रहे हैं।
- सीएम योगी अब तीसरे ऐसे सीएम होंगे जो विधानपरिषद के रास्ते सदन के सदस्य बनेंगे।
- इसके पहले अखिलेश यादव और मायावती भी एमएलसी बन कर सीएम बने थी।
- सीएम योगी को 19 सितंबर से पहले किसी सदन का सदस्य बनना है।
ये भी पढ़ें, राजनीतिक फायदे के लिए जलने दिया शहर- HC
- चुनाव आयोग द्वारा इतनी जल्दी कोई उपचुनाव कराया जाना काफी मुश्किल है।
- बता दें कि बीते दिन ही विधानपरिषद की 4 रिक्त सीटों की अधिसूचना जारी हुई है।
- अब भाजपा शायद उपचुनाव की जगह सीएम योगी को एमएलसी बनाकर ही सदन भेजेगी।
- सीएम योगी के अलावा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव मौर्या को सदन का सदस्य बनना है।
- साथ ही दो मंत्रियों को स्वतंत्र देव सिंह और मोहसिन रजा को भी सदस्यता की जरुरत है।
- चर्चा है कि ऐसे में केशव मौर्य को पीएम मोदी अपने पास बुला सकते हैं।
- उन्हें केन्द्रीय मंत्रिमंडल में कोई मंत्री पद दिया जा सकता है।
- एमएलसी के लिए मतदान 15 सितंबर को होना प्रस्तावित है।
- इसके तुरंत बाद ही गणना भी कर ली जायेगी और नतीजे घोषित कर दिए जाएँगे।
ये भी पढ़ें, सपा में होगा बड़ा फेरबदल, बदले जाएँगे सपा के ‘अध्यक्ष’!
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें