सीएम योगी आदित्यनाथ, अपने मिर्जापुर के बाद गोरखपुर पहुँच चुके है. प्रधानमंत्री मोदी के जाने के बाद सीएम गोरखपुर के लिए रवाना हुए. यहाँ पहुँच कर उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में गोरखनाथ बाबा और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां 16 जुलाई तक रुकने वाले हैं. गोरखपुर में सीएम योगी नए भरोहिया ब्लॉक का शिलान्यास करने के साथ ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कई नयी योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं.
#Gorakhpur – मुख्यमंत्री @myogiadityanath गोरखनाथ मंदिर में गोरखनाथ बाबा और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की। @CMOfficeUPhttps://t.co/r9koJ1ez3T
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 15, 2018
इस दौरान गोरखपुर में उनका चर्चित जनता दरबार भी लगेगा. कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी गोरकनाथ मंदिर से भरोहिया ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे.
मिर्जापुर में जनता को करोड़ों की योजनाओं का दिया तोहफ़ा:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर थे जहाँ सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पीएम ने वाराणसी, आज़मगढ़ और मिर्ज़ापुर का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी भी मिर्जापुर मे मौजूद भी रहे. जहाँ पीएम मोदी और सीएम योगी ने मिर्ज़ापुर के सिटी ब्लाक के चंदईपुर में जनता को संबोधित किया. यहाँ पीएम मोदी ने 250 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी किया.
पीएम मोदी के जाने के बाद सीएम योगी अपने गृहक्षेत्र गोरखपुर के लिए रवाना हो गए. यहां पहुँच कर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.
सोमवार सीएम योगी की जनता की दरबार होगी. जिसमे वे जनता की समस्याओं को सुनेंगे. उसके बाद बीआरडी कॉलेज कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उसके बाद सीएम योगी गोरखपुर एयरपोर्ट से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.