उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 9 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर का दो दिवसीय दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम कई कार्यकारों एवं समीक्षा बैठक में भी शामिल होंगे. अपने दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. जहाँ वो ब्लड बैंक कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें : महामारी के मुहाने पर खड़ा कानपुर शहर!
मेडिकल कॉलेज में सीएम करेंगे समीक्षा बैठक-
- सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ कल दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुचेंगे.
- इस दौरान सीएम गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भी जायेंगे.
- मेडिकल कॉलेज में सीएम एक समीक्षा बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें :संदिग्ध आतंकी अब्दुल्ला को ATS ने किया कोर्ट में पेश!
- इस दौरान सीएम गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यकर्म में भी पहुंचेंगे.
- जहाँ वो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को आवास बांटेंगे.
- गौरतलब हो कि ये आवास पांच हज़ार से ज्यादा लाभार्थियों को दिया जाना है.
दौरे के दूसरे दिन सीएम कर सकते है औचक निरीक्षण-
- अपने दौरे के दूसरे दिन यानी 10 अगस्त को सीएम योगी सिद्धार्थनगर और महाराजगंज पहुँच सकते हैं.
- सिद्धार्थनगर और महाराजगंज पहुँच कर सीएम वहां औचक निरिक्षण भी कर सकते हैं.
- दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार भी लगायेंगे.
ये भी पढ़ें :न्याय की गुहार लगाकर थक चुका फौजी अब मरने मारने को मजबूर!