उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक आज वाराणसी जिले में 3 घंटे के दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की स्मृति में बनारस में बन रहे स्मारक व संग्रहालय का वे लोकार्पण करेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री स्मृति स्मारक और संग्रहालय का लोकार्पण:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की याद में बनने वाले स्मारक और संग्रहालय के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने आज काशी नगरी पहुँच रहे हैं. इस कार्यक्रम में राज्य के संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.
मंत्री सिद्धार्थनाथ संग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी भी होंगे शामिल:
साथ में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. आज सुबह 11 बजे पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास पर लोकापर्ण समारोह होगा।
आला अधिकारियों ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र सुनील शास्त्री के साथ कार्य स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसएसपी आनंद कुलकर्णी, क्षेत्रीय संस्कृति अधिकारी सुभाष यादव समेत सभी अधिकारियों ने तैयारियों का निरीक्षण किया।
ये रहेगा कार्यक्रम:
मुख्यमंत्री के जनपद वाराणसी दौरे को देखते हुए यातायात व्यवस्था के डायवर्जन किया गया है.
कस्बा रामनगर भ्रमण के दौरान रोक/डायवर्जन
- पीएसी चैराहे से रामनगर चौक होते हुए शास्त्री चौक से सामने घाट तिराहे तक सुबह 10.30 बजे से 11.00 बजे के सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- यह वाहन सामने घाट तिराहे से हरसेवानन्द स्कूल के सामने से होते हुए विश्व सुन्दरी पुल के उपर से कटरिया मोड़ से लंका, पंचवटी, दुर्गामन्दिर, रोड होते हुए पीएसी तिराहा तक आवागमन कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री के पुलिस लाइन हेलीपैड से सर्किट हाउस प्रस्थान के दौरान सुबह 11.30 से 12.30 बजे तक रोक/ डायवर्जनः-
- शुभम हास्पिटल तिराहा पाण्डेयपुर के पास से कोई भी वाहन पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं छोड़ा जायेगा।
- इन वाहनों को खजुरी/हुकुलगंज जाने वाले रास्ते की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
- काली माता मन्दिर से फ्लाई ओवर की तरफ से कोई भी वाहन पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं आने दिया जायेगा।
- इन वाहनों को पाण्डेयपुर की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
- ताड़ीखाना तिराहे से पुलिस लाइन चौराहे की तरफ आने वाले समस्त वाहनों को हुकुलगंज रोड से पाण्डेयपुर चौराहे की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
- अम्बेडकर चौराहा से कोई वाहन गोलघर कचहरी की तरफ नहीं आने दिया जायेगा.
- इन वाहनों को आशियाना/जे0पी0 मेहता की ओर डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
- दैत्राबीर तिराहा से सर्किट हाउस की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नही आने दिया जायेगा।