Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आज हरी झंडी दिखाकर CM योगी करेंगे कानपुर-दिल्ली हवाई सेवा की शुरुआत

कानपुर जिले के अहिरवां एयरपोर्ट से आज से हवाई सेवा की शुरुआत होने जा रही हैं. लगभग एक साल बाद फिर से शुरू होने जा रही हवाई सेवा का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इस मौके पर सीएम योगी सहित नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु कानपुर पहुंचेंगे.

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के अहिरवां एयरपोर्ट से 1 साल बाद फिर से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. हवाई सेवा का भव्य शुभारंभ आज होगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद मुरली मनोहर जोशी स्पाइस जेट के विमान को हरी झंडी दिखाकर कानपुर-दिल्ली हवाई सेवा की शुरुआत करेंगे. इस शुरुआत को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं.

कानपुर-दिल्ली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे CM योगी:

कानपुर अहिरवां एयरपोर्ट से मंगलवार से शुरू हो रही हवाई सेवा के शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने का कार्यक्रम तय हो गया है। कानपुर-दिल्ली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाने आ रहे मुख्यमंत्री शहर में करीब दो घंटे रुकेंगे।

सोमवार को आए शेड्यूल के मुताबिक मुख्यमंत्री लखनऊ से हेलीकॉप्टर से चलेंगे और दोपहर 1:10 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। दोपहर 1:20 बजे एयरपोर्ट पर वीआईपी लाउंज में पहुंचेंगे।

समारोह में हिस्सा लेने के बाद तीन बजे स्पाइस जेट की कानपुर-दिल्ली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद कार द्वारा वीआईपी लाउंज से एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे। 3:10 बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।

कई बड़े नेता और मंत्री होंगे शामिल:

शुभारंभ समारोह की वजह से पहले दिन फ्लाइट करीब डेढ़ घंटे देरी से दोपहर बाद 3:15 पर उड़ान भरेगी। वैसे फ्लाइट का समय दोपहर 1:35 का है। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्पाइसजेट की टीम सोमवार को अंतिम चरण की तैयारियों में जोरशोर से जुटी रही।

शुभारंभ समारोह में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सहित कई और प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे। उड़ान से कुछ समय पहले सभी यात्रियों का स्पाइस जेट की तरफ से पुष्प भेंटकर स्वागत भी किया जाएगा।

स्पाइस जेट भरेगा उड़ान:

यहां स्पाइस जेट कंपनी की तरफ से 78 सीटर विमान की शुरुआत हो रही है, जो 7 दिन तक लगातार कानपुर से दिल्ली जाएगी. विमान कंपनी का कहना है कि हमारी सेवा का विस्तार शहर के लोगों के ऊपर निर्भर है.

यदि शहरवासी इसमें रुचि दिखाएंगे तो कंपनी और भी विमान शुरू करेगी. इस मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया है और फ्लाइट का किराया 2312 रुपए रखा गया है.

एयरपोर्ट के निदेशक का कहना है कि पिछली बार जो समस्याएं हुई थी, वह इस बार ना हो इसके लिए मंत्रालय ने काफी ठोस कदम उठाए हैं और इस बार यात्री ना मिलने की के बाद भी हवाई सेवा बंद नहीं होगी.

अहिरवा एअरपोर्ट का बदलेंगा नाम:

कानपुर में हवाई सेवा की शुरुआत होने की वजह से शहरवासियों में उत्साह तो जरूर देखने को मिल रहा है. मगर राजनीतिक दल इसे सिर्फ चुनावी फायदा मान रहे हैं.

हवाई सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. एयरपोर्ट के अंदर वही लोग जा सकेंगे जिनके पास, पास होंगे. वहीं अहिरवा एयरपोर्ट के नाम को भी बदलने की सहमति बन सकती है.

बता दें कि अहिरवा एयरपोर्ट का नाम बदलकर गणेश शंकर विद्यार्थी रखा जाना प्रस्तावित है. महिला अधिकारी का कहना है कि प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिर्ज़ापुर दौरा कल

Related posts

विधानसभा का घेराव करने जा रहे लेखपालों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज!

Divyang Dixit
8 years ago

कैराना प्रकरण: भाजपा का राजनैतिक स्वार्थ- मौलाना अरशद मदनी

Kumar
8 years ago

पीएम मोदी के गढ़ में आज गरजेंगे अरविन्द केजरीवाल!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version