प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान का सपना देखा था. इसके साथ ही लोगों को खुले में शौच जाने से रोकने के लिए शौच मुक्त अभियान की भी शुरुआत की गई थी.
- पीएम के इसी सपने को सजोकर एक संस्था ने देश का पहला एक ऐसा बायोटॉयलेट कॉम्प्लेक्स तैयार किया है.
- बायोटॉयलेट कॉम्प्लेक्स पूरी तरह से वातावरण को शुद्ध रखेगा.
ये भी पढ़ें :BRD: कोर्ट में पेश किये गए डॉ. राजीव मिश्रा और डॉ. पूर्णिमा शुक्ला
- इस बायोटॉयलेट कॉम्प्लेक्स में न तो कोई दुर्गन्ध आएगी और न ही इसमें फिजूल का पानी ही खर्च होगा.
- संस्था ने ये स्मार्ट बायोटॉयलेट नगर निगम कानपुर को तोहफे में दिया है.
- जिसका शुभारम्भ कारगिल पार्क में 7 सितम्बर को सूबे के खिया आदित्यनाथ योगी करेंगे.
- यदि इस बायो टॉयलेट का प्रयोग बेहतर साबित हुआ तो इसको अन्य जगहों पर भी खोले जाने पर सहमति बन सकती है.
एक साल में डेढ़ लाख लीटर पानी बचाएगा स्मार्ट बायो टायलेट-
- देश में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर कई योजनाए संचालित हो रही है.
- लेकिन इस लीक से हटकर शहर के बड़े बाजारों में जल्द ही स्मार्ट बायो टायलेट कांप्लेक्स लगाए जाएंगे.
- जिससे बाजारों में टायलेट की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी.
- इसके साथ ही परंपरागत टायलेट से होने वाली गंदगी से भी बाजार पूरी तरह से मुक्त हो जायेगा.
ये भी पढ़ें :नोएडा अथॉरिटी घोटाला: SC ने जारी किया CBI को नोटिस
- संस्था के संचालक प्रदीप कुमार का कहना है कि यह टायलेट पूरी तरह से आटोमेटिक है.
- इसमें ट्रीटमेंट प्लांट भी लगा है जिसके तहत इससे निकलने वाला स्लज रिसाईकिल हो जाता है.
- जिससे करीब एक यूनिट से एक साल में डेढ़ लाख लीटर पानी बचाया जा सकता है.
- इसके साथ ही यह टायलेट पूरी तरह से दुर्गन्ध मुक्त है.
- इसे प्रयोग करने के लिए पांच रुपये का सिक्का इस टायलेट के दरवाजे पर लगे बाक्स में डालना होता है.
- इससे टायलेट का दरवाजा अपने आप खुल जाता है.
- जिसके बाद उसका प्रयोग किया जा सकता है.
- इस स्मार्ट बायो टायलेट के तहत भारत का पहला टायलेट कानपुर के कारगिल पार्क में लगाया गया है.
ये भी पढ़ें :राजभवन से रवाना की गई बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री
- नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि इस टॉयलेट को कारगिल पार्क में लगाया जायेगा.
- उन्होंने बताया कि पार्क में काफी संख्या में मॉर्निंग वॉकर्स आते है.
- उनकी सुविधा के लिए एक संस्था ने इस बायो टॉयलेट काम्प्लेक्स को लगाया है.
- जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.
ये भी पढ़ें :आठ माह कब्र में रहकर भी नही मिला नोमान को सकून, जानिये क्यों?