मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे को लेकर बैठक करेंगे. मुख्मंत्री सीएम आवास पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुन्देलखंड एक्सप्रेस का प्रेजेंटेशन देख्नेंगे और कार्य की समीक्षा करेंगे. 

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर होगी बैठक:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में शामिल प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर आज शाम सीएम आवास पर बैठक करेंगे. इस बैठक में प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी भी मौजूद होंगे. यूपीडा (यूपी एक्सप्रेसवेज ओद्योगिक विकास प्राधिकरण) के अफसर भी शामिल होंगे. बता दे कि आईएएस अवनीश अवस्थी यूपीडा के सीईओ भी है. यूपीडा को एक्सप्रेस वे बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है
मुख्यमंत्री इस बैठक में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे का प्रजेंटेशन देखेंगे और कार्य की समीक्षा करेंगे. इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी बुंदेलखंड-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की भी समीक्षा करेंगे. गौरतलब है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की 90 फीसदी जमीनों की खरीद पूरी हो चुकी है.  इसके साथ ही ग्राम समाज की 51 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है.
मुख्यमंत्री ने पहले ही 95 फीसदी जमीन की खरीद पूरी होने पर हाईवे निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिए थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें