अभी हाल ही में अपनी मांगों को मनवाने के लिए सीएम योगी के पोस्टर के साथ शादी रचाने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीतू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। नीतू ने सीतापुर जिला अधिकारी के आवास के सामने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक अनोखे अंदाज में विवाह रचाया था। वह सारी रस्मों-रिवाज को निभाते हुए योगी आदित्यनाथ के साथ विवाह के बंधन में बंध चुकी है। अब महिला योगी आदित्यनाथ की पत्नी का दर्जा देने की मांग कर रही है।
डीएम आवास के बाहर की थी शादी
- गौरतलब है कि सीतापुर की रहने वाली नीतू सिंह एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री है।
- जो महिलाओं के हित के लिए कार्य करती है।
- ये आंगनवाड़ी महिला कार्यकत्रियां अपनी मांगो को पूरा कराने के लिए एक लंबे अरसे से आंदोलन कर रही हैं।
- साथ ही सीएम योगी से गुहार कर रही हैं कि उनकी मांगो को सुना जाए और पूरा भी किया जाए।
- लंबे वक्त से सरकार द्वारा कोई कदम ना उठाये जाने से क्षुब्ध होकर पिछले दिनों नीतू ने सीएम के फोटो के साथ डीएम आवास के बाहर शादी कर ली थी।
- विवाह के दौरान नीतू ने सबसे पहले योगी की तस्वीर को वरमाला पहनाई।
- शादी की सभी जरूरी रस्मों को पूरा करने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सभी प्रत्यक्षदर्शियों को मिठाइयां भी बांटी थीं।
- आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की मांग है कि योगी अपने पति होने का फर्ज निभाए और हमारी मांगो को पूरा करें।
ये हैं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की मांग
- आंगनबाड़ी में काम करने वाली सभी महिलाओं को 18 हजार और सहायक कार्यकत्रियों को 9 हजार रुपए की सैलरी दी जाए।
- प्रदेश में जिस भी जगह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का वेतन रूका हुआ हैं, उनका जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए।
- आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को हर साल 30 दिन का चिकित्सा अवकाश मानदेय सहित दिया जाए।
- आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के वेतन में को हर साल कम से कम 500 और 200 रुपए की वृद्धि की जाए।
- पिछली सरकार ने एक अक्टूबर को बढ़े हुए मानदेय के एरियर की घोषणा की थी। उसका भुगतान तुरंत कराया जाए।
- स्कूल की तरह आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी गर्मी का अवकाश घोषित किया जाए।
- सभी सेवानिवृत्त कार्यकत्रियों को पेंशन की सुविधा दी जाए।