बाढ़ प्रभावित परिवारो के लिए सीएम योगी के निर्देश
युद्ध स्तर पर राहत सामग्री वितरित की जाए
जिला प्रशासन को पर्याप्त मात्रा में राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी
जिन गांवों में पानी प्रवेश कर गया है, वहां पर कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की जाए
प्रदेश सरकार बाढ़ या अन्य आपदा से हुई जनहानि पर पीड़ित परिवार को 04 लाख रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही
जिनका घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त/नष्ट हो गया है, उन्हें 01 लाख 20 हजार रु0 मुख्यमंत्री आवास योजना की तर्ज पर आवास बनाने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा
राज्य सरकार दुधारू पशुओं के मरने पर 37 हजार 500 रु0, भेड़, बकरी, सुअर के मरने पर 04 हजार रु0, गैर दुधारू पशुओं के मरने पर 32 हजार रु0, बछड़ा, गधा, खच्चर आदि के मरने पर 20 हजार रु0 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी
अतिरिक्त मात्रा में नाव व स्टीमर के साथ मैनपावर लगाकर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लायी जाए
जिला प्रशासन एक अतिरिक्त टीम लगाकर फसल के नुकसान का आकलन कराए, ताकि प्रदेश सरकार सभी पीड़ित किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सके