मथुरा में सीएम योगी की जनसभा, पूर्व सरकारों पर बोला तीखा प्रहार

मथुरा-

मांट विधान सभा क्षेत्र में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जनसभा को सम्बोधित करने पहुँचे।जहाँ उन्होंने जनपद में क़रीब 201 करोड़ की 196 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।वहीं मुख्यमंत्री को सुनने के लिये हजारों की सँख्या में लोग पहुँचे।जैसे ही योगी मंच पर पहुँचे उन्होंने उपस्थित जनता जनार्दन का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ करने के बाद जनता को जनपद की पांचों विधानसभाओं को क़रीब 201 करोड़ की परियोजना समर्पित की।इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृज क्षेत्र में कराये गये विकासकार्यो का महिमा मंडन किया।वहीं जनता को विकास सुरक्षा और सम्रद्धि का विश्वास दिलाया।योगी आदित्यनाथ ने जनसभा के दौरान पूर्व की सरकार पर तीखा प्रहार करते कहा पहले मुख्यमंत्री कंस जैसी विचारधारा वाले थे।विकास परिवार वाद तक सीमित था।लेकिन अब डबल इंजन की सरकार है।जो विकास की राह पर है।प्रदेश को अपराध मुक्त बनाया है।पहले की सरकारों ने मथुरा के कोसी में दंगा कराया जवाहर बाग अपराध की पराकाष्ठा का जीवंत उदाहरण है।जिसमें पुलिस के अधिकारियों को मार दिया गया।किंतु अब ऐसे गुंडे सलाखों के पीछे हैं।अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का कार्य जारी है।जिसे न कांग्रेस बनवाती और ना ही बसपा।बबुआ तो अब्बाजान को लेकर जाते।पहले की सरकारों ने कब्रस्तान बनाने का काम किया है जबकि हमने तीर्थ स्थलों को विकसित करने का।

Report Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें