हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल में प्रद्युम्न की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार 18 सितम्बर को छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने हत्या(CMIC student murder case) की आशंका जताई है।
स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर हुई छात्रा की मौत(CMIC student murder case):
- गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या के बाद देवरिया में भी वैसी ही वारदात हो गयी है।
- सूबे के देवरिया जिले में एक बच्ची की स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरने पर मौत हो गयी है।
- छात्रा सिटी मोंटेसरी इंटरमीडिएट कॉलेज (CIMC) देवरिया में कक्षा 9 की छात्र थी।
- जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
- छात्रा तीसरी मंजिल पर बने टॉयलेट में गयी थी।
- टॉयलेट से लौटते समय यह हादसा हुआ।
- परिजनों ने छात्रा को धक्के देकर गिराने का आरोप लगाया है।
- वहीँ संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत के बाद कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वीडियो:
https://www.youtube.com/watch?v=EvjmDQZzlxE&feature=youtu.be
छात्रा की मौत के बाद स्कूल प्रबंधक और सभी टीचर फरार(CMIC student murder case):
- देवरिया के CMIC में कक्षा 9 की छात्रा की तीसरी मंजिल से गिरने पर मौत हो गयी है।
- जिसके बाद परिजनों ने इसे हत्या बताया है।
- वहीँ हादसे के बाद स्कूल प्रबंधक और सभी टीचर फरार हो गए हैं।
- स्कूल प्रबंधक और सभी टीचरों के इस तरह फरार होने के बाद कई गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
- इसके साथ ही कातिल प्राइवेट स्कूलों की श्रेणी में यूपी का एक और स्कूल भी शामिल हो गया है।
- मासूमों की कत्लगाह साबित हो रहे हैं सभी प्राइवेट स्कूल उसके बाद भी प्रशासन नहीं सुधर रहे हैं।
- गौरतलब है कि, स्कूल में सुरक्षा के नाम पर CCTV तक नहीं हैं।