राजधानी में डेंगू व स्वाइन फ्लू की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीएस.बाजपेई ने बताया कि लखनऊ में अब तक डेंगू के 18, स्वाइन फ्लू के 17 तथा चिकनगुनिया के 48 मरीज मिले हैं। वहीं अब तक डेंगू से दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें : इलाज एक रुपये में, 10 रुपये स्टैण्ड चार्ज
सभी रहे अलर्ट
- सीएमओ ने बताया कि बलरामपुर अस्पताल में भर्ती एक मूक बधिर मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है।
- सआदतगंज निवासी सचिन पुत्र संजय विश्वकर्मा (13) को 3 जुलाई से बुखार आ रहा था।
- इसके पहले बच्चे को लगभग 20 दिन से उल्टी हो रही थी। 6 जुलाई से उसे दौरे आने शुरू हो गये।
- 8 जुलाई को गंभीर हालत के कारण मरीज को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- अभी वह बलरामपुर चिकित्सालय के वार्ड नम्बर 3 के बेड नम्बर 24पर भर्ती है।
- सीएमओ ने बताया कि अब तक जहां डेंगू के मरीज मिले हैं उनके घरों एवं आस-पास एन्टीलार्वा स्प्रे कराया जा चुका है।
ये भी पढ़ें : UP विधानसभा के अन्दर मिला विस्फोटक पदार्थ!
- रोगियों के घरों के कूलर में एकत्र पानी को खाली कराया गया है ताकि परिजन इससे बच सकें।
- उन्होंने बताया कि लखनऊ में वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु एक विशेष रणनीति बनायी गयी है।
- जिसके अन्तर्गत सभी चिकित्सालयों,विद्यालयों तथा अन्य संस्थानों में जल भराव वाले स्थानों को खाली कराया जा रहा है।
- पूरे शहर में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है।
- जनता को डेंगू से बचाव हेतु विशेष रूप से शिक्षित किया जा रहा है।
- सीएमओ ने बताया कि लखनऊ की राजाजीपुरम निवासी सारिका चक्रवर्ती (36) केजीएमयू के आईसीयू में भर्ती हुई थी।
- 6 जुलाई को इनकी मृत्यु हो गयी। गुरूवार को सारिका चक्रवर्ती की छत का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया।
- निरीक्षण में छत पर टायर पड़े मिले। इनमें पानी भरा था। जहां डेंगू के लार्वा थे।
- एंटी स्प्रे टीम ने टायरों को खाली कराकर लार्वा नाशक दवा का छिड़काव कराया है।
ये भी पढ़ें : समर्थन जुटाने आज लखनऊ पहुंचेंगी मीरा कुमार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें