डेंगू के प्रभावित 11 गांवों में से 08 गांव का सीएमओ ने किया निरीक्षण

मथुरा-

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 रचना गुप्ता ने आज विकास खण्ड फरह के ग्राम हतियावली का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में जाकर स्वयं कूलर सहित विभिन्न स्थानों से पानी खाली करवाया। उन्होंने गांव वासियों से कहा कि घर में पानी एकत्रित न होने दें और पानी को हर दूसरे दिन बदल दें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नालियों में काला तेल का छिड़काव किया जा रहा है।
डाॅ0 रचना गुप्ता ने बताया कि डेंगू के 279 में से 222 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं तथा शेष का इलाज चल रहा है, उन्हें भी शीघ्र घर भेज दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शेष सभी मरीजों की तबियत अच्छी है। उन्होंने बताया कि अब तक 760 लोगों की जांच की जा चुकी है। इसके साथ ही डेंगू से प्रभावित 11 गांवों में से 08 गांव का सीएमओ द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है।
सीएमओ द्वारा बताया गया कि कन्ट्रोल रूम द्वारा निगरानी समितियों को निरंतर निर्देशित किया जाता है कि मेडिकल किट वितरित करते रहें और साफ-सफाई तथा पानी को किसी भी घर व स्थान पर न भरने दिया जाये। उन्होंने कहा कि जहां पानी का निकास न हो उस स्थान पर काले तेल का छिड़काव किया जाये। कन्ट्रोल रूम द्वारा डेंगू एवं अन्य बीमारियों के व्यक्तियों से वार्ता की जाती है और आवश्यकतानुसार उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति गंभीर है, तो उसे संबंधित अस्पताल में रेफर भी किया जाता है।

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें