बीते दिनों सुप्रीमो कोर्ट का फैसला आने के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लखनऊ में सरकारी आवास खाली कर दिया था। इसके बाद जब मीडिया के लिए उस घर को खोला गया तो उसमें बाथरूम के नल की टोटियां गायब थी जिसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बीजेपी ने जमकर हमला बोला। बीजेपी का कहना था कि अखिलेश के घर में सरकारी पैसे का खुलकर दुरूपयोग हुआ था जिस पर जांच भी शुरू हो गयी है। अखिलेश यादव के घर का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कानपुर से एक और इसी तरह की घटना सामने आ रही है।
कानपुर CMO पर है आरोप :
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तर्ज पर कानपुर CMO का अनोखा कारनामा सामने आया है। CMO पर आरोप है कि सरकारी बंगले को छोड़ते वक्त उन्होंने रसोई और बाथरूम के नलों से एक-एक टोटी निकाल कर अपने साथ ले गए। उनके ऊपर आरोप लगाया गया है कि CMO अशोक शुक्ला पंखा, ट्यूब लाइट, वॉश बेसिन और घर में बिजली बोर्ड तक उखाड़ कर अपने साथ चलते बने। अपने सरकारी बंगले में कानपुर के CMO अशोक शुक्ला 7 AC लगाकर अकेले रह रहे थे। ये खबर सामने आते ही सभी लोग हैरान हैं। प्रशासन की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गयी है।
#कानपुर – #CMO अशोक शुक्ला सरकारी बंगले को छोड़ते वक्त पंखा, ट्यूब लाइट, वॉश बेसिन और घर में बिजली बोर्ड तक उखाड़ कर अपने साथ चलते बने, सरकारी बंगले में 7 AC लगाकर अकेले रह रहे थे CMO. @SidharthNSingh @CMOfficeUP @myogiadityanath @UPGovt pic.twitter.com/taoyBoTFsA
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 28, 2018