राजधानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जब सीएचसी गोसाईगंज का औचक निरीक्षण किया गया तो इस दौरान चिकित्सक व कर्मचारी समेत 10 लोग अस्पताल से नदारद मिले। जिस पर सीएमओ डॉ.जीएस.बाजपेयी ने अनुपस्थित चिकित्सक व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें : अवैध निर्माण पर चला LDA का बुलडोजर,
एक दिन का काटा जायेगा वेतन
- सीएमओ डॉ.जीएस.बाजपेयी के मुताबिक वह आज सुबह 8:40 पर सीएचसी गोसाईगंज के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे।
- इस दौरान अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के अलावा 10 चिकित्सक व कर्मचारी नदारद मिले।
- सीएमओ ने उपस्थिति पंजिका मंगाकर ड्यूटी से नदारद लोगों के नाम के आगे अनुपस्थित लिखा।
- इस दौरान सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया।
- जहां पर उनको टेबल समेत कई जगह गन्दगी दिखाई पड़ी।
ये भी पढ़ें : पीड़िता की मदद के लिए आगे आये ‘अखिलेश’!
- इस पर भी उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाई।
- हालाकि सीएमओ के निरीक्षण के बाद कुछ कर्मचारी व चिकित्सक 9:20 तक अस्पताल पहुंच गये।
- इसके अलावा सीएमओ ने पीएचसी कटारा बख्श का भी निरीक्षण किया।
- वहां पर भी एक कर्मचारी के अलावा कोई अन्य उपस्थित नहीं मिला।
- इस पर सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया
- साथ नदारद पाए गए सभी लोगों के एक दिन की तनख्वाह काटने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें :अब लखनऊ में पटरी से उतरी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
एक्जामिनेशन टेबल पर पड़ा मिला खून
- सीएमओ को सीएचसी में इंफेक्शन कंट्रोल सिस्टम भी गड़बड़ मिला।
- वार्ड से लेकर परिसर तक की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं थी।
- वहीं लेबर रूम की एक्जामिनेशन टेबल पर खून से सना कपड़ा पड़ा था।
- वहीं चिकित्सकीय कचरा के लिए डस्टबिन का भी उपयोग नहीं हो रहा था।
- गोसांइगंज सीएचसी का दौरा करने के बाद सीएमओ डॉ.जीएस बाजपेई ने गंगागंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
- जहां सीएमओ को पीएचसी पर लगा अग्निशयन यंत्र खाली मिला।
- जिस पर सीएमओ ने कड़ी चेतावनी देते हुए इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात कही है।
- सीएमओ ने सभी सीएचसी, पीएचसी व बीएमसी केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिया है।
- निर्देशानुसार यदि समय पर केंद्रों को नहीं खोला गया तो अब संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
- उन्होंने ये भी कहा कि अब किसी भी कीमत पर यह गलती माफ नहीं की जाएगी।