सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 19वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’’ का भव्य उद्घाटन कल 17 नवम्बर, शनिवार को प्रातः 9.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित करेंगे। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 19 देशों के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गवर्नर-जनरल, पार्लियामेन्ट के स्पीकर, न्यायमंत्री, इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश एवं विश्व प्रसिद्ध शान्ति संगठनों के प्रमुखों समेत 71 देशों के 370 से अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद प्रतिभाग कर रहे हैं।
उद्घाटन समारोह के उपरान्त देश-विदेश से पधारे न्यायविद्, कानूनविद् व अन्य प्रख्यात हस्तियाँ पत्रकार बन्धुओं से मुलाकात कर इस सम्मेलन के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त करना चाहते हैं। इस हेतु एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कल दिनाँक 17 नवम्बर 2018, शनिवार को अपरान्हः 1.15 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड परिसर के प्रेस रूम में किया गया है। प्रेस कांफ्रेंस की स्वीकृति नियमानुसार ले ली गयी है। प्रेस कांफ्रेंस के उपरान्त पत्रकार बन्धु दोपहर के भोजन पर सादर आमन्त्रित हैं।
देश-विदेश से आयी हुई प्रख्यात हस्तियों के सम्मान में ‘स्वागत समारोह’ का आयोजन सायं 5.30 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया करेंगी। इसके अलावा, इस ऐतिहासिक सम्मेलन के अन्तर्गत सी.एम.एस. छात्रों का ‘विश्व एकता मार्च’ एवं न्यायविदों की परिचर्चा भी सम्पन्न होगी।