Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गठबंधन रायबरेली व अमेठी सीट पर भी उतार सकती है अपना उम्मीदवार

गठबंधन रायबरेली व अमेठी सीट पर भी उतार सकती है अपना उम्मीदवार

जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही।  वैसे वैसे सभी पार्टियाँ अपना अपना दम खम दिखाने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुकी है। वही लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार शाम को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों की करीब डेढ़ घंटे की इस मुलाकात में अटकलें यह भी हैं कि सीटों पर प्रत्याशी उतारने और सूची जारी करने के साथ ही संयुक्त रैली के कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई।

मायावती का दबाव है कि रायबरेली से सोनिया व अमेठी में राहुल के खिलाफ उतारा जाएं प्रत्याशी

अटकलें लगाई जा रही हैं कि मायावती का दबाव है कि रायबरेली में सोनिया गांधी और अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ प्रत्याशी उतारे जाएं। बैठक के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर फोटो जारी की और कहा कि आज एक मुलाकात महापरिवर्तन के लिए…। हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

रायबरेली व अमेठी सीट पर भी अपने उम्मीदवार उतार सकता है गठबंधन

हालांकि, अभी कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन ऐसे संकेत हैं।  कि रायबरेली व अमेठी सीट पर भी गठबंधन अपने उम्मीदवार उतार सकता है।  मायावती इस बात से भी नाराज हैं कि प्रियंका गांधी वाड्रा मेरठ के अस्पताल में भर्ती भीम आर्मी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर से मिलने गईं। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद अखिलेश यादव की मायावती से यह पहली मुलाकात थी।

गठबंधन में सपा-बसपा के बीच सीटों के बंटवारे में हो सकता है कुछ संशोधन

अखिलेश व मायावती के बीच करीब एक घंटा चली सीधी बातचीत में कई सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा हुई ताकि सोशल इंजीनियरिंग का संदेश दिया जा सके।  इनमें तीनों दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय कायम किया जाएगा ताकि वे एक-दूसरे को अपने वोट ट्रांसफर कर सकें। कई जिलों में इसकी शुरुआत हो चुकी है।

गठबंधन ने यूपी में कांग्रेस के प्रति और किया  रुख सख्त

अब उन्होंने यूपी में कांग्रेस के प्रति और सख्त रुख कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले मनोनयन की रेवड़ियां बांटने को लेकर उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर प्रदेश की भाजपा सरकार के साथ मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी घेरा।

रिपोर्ट:- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

गाली कांड के एक और चरित्र बसपा नेता नसीमुद्दीन के काफिले पर हमला!

Divyang Dixit
8 years ago

फिरोजाबाद: संविदा कर्मचारियों का अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन जारी

Srishti Gautam
6 years ago

अज्ञात वाहन की टक्कर से गाड़ी मे बैठे दो युवक की मौत

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version