उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों की बैठक बुलाई है। ज्ञात हो कि, भारतीय निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के चुनाव के मद्देनजर सूबे में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।
बसपा कार्यालय के बाहर आचार संहिता की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई गयी:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी की पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है।
- इस दौरान बसपा के कार्यालय के बाहर खुले आम आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाई गयी हैं।
- माल एवेन्यू स्थित कार्यालय के बाहर खुलेआम पार्टी के चुनाव निशान और झंडे बिक रहे हैं।
विधायकों ने भी उड़ाई धज्जियाँ:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को पार्टी कर्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों की बैठक बुलाई है।
- इस दौरान एक ओर जहाँ बसपा के कार्यालय के बाहर आचार संहिता का उल्लंघन किया गया।
- वहीँ दूसरी ओर पार्टी के विधायकों ने भी आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है।
- बैठक में पहुंचे विधायकों की गाड़ियों में स्टीकर लगे हुए पाए गए।
- जिसमें प्रत्याशियों के बारे में जानकारी दी हुई है।
- बसपा अकेली पार्टी नहीं है, अन्य दलों में समाजवादी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों द्वारा भी आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है।