विधानसभा चुनाव घोषित होने के बाद आचार संहिता लागू होने के बाद डीएम व एसपी ने सभी जिले में लगे होर्डिंग उतारने तथा गैरकानूनी कार्य रोकने के आदेश जारी किए थे. इसके चलते लोक दल प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के नारेबाजी और बिना अनुमति के जुलूस निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है. आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्रत्याशियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
आचार संहिता के उल्लंघन का मामला हुआ दर्ज-
- लोक दल प्रत्याशी कृपाशंकर और निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश पाल पर मामला दर्ज हुआ.
- बता दें कि प्रत्याशी कृपा शंकर, भाजपा के कद्दावर नेता और दो बार के विधायक रह चुके है.
- जो भाजपा के विरोध में खड़े हो गए हैं.
- कहा जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं दिया गया.
- इसी कारण ये नाराज हो गए और भाजपा को छोड़ दिया.
- कृपा शंकर सिंह ने चुनाव के लिए लोक दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन भी करा लिया है.
- वही निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश पाल का बसपा सदर से टिकट कटा था.
- निर्दलीय प्रत्याशी टिकट न मिलने से सुरेश पाल नाराज है .
- कृपाशंकर पर समर्थकों के साथ नारेबाजी करने का मामला दर्ज हुआ है.
- सुरेश पर कलेक्ट्रेट से गांधी नगर तिराहे तक बिना अनुमति के जुलुस निकालने पर मामला हुआ दर्ज.