उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है. लेकिन शाहजहांपुर में आचार संहिता का उल्लंघन बदस्तूर जारी है. आचार संहित्य के उल्लंघन को रोकने के लिए शाहजहांपुर का पुलिस प्रशासन कितना सजग है इसका अंदाजा तो शाहजहांपुर के एसपी आफिस के ग्राउंड में लगे बोर्ड पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, गायत्री प्रजाति और परिवहन राज्यमंत्री श्री मान पाल सिंह का फोटो को देख कर ही लगाया जा सकता है.
शाहजहांपुर में अचार संहिता का लगातार उड़ाया जा रहा मज़ाक
- आगामी विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू है.
- आचार संहिता के उल्लंघन और चुनाव को ध्यान में रखते हुए यूपी पुलिस द्वारा सड़कों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
- ऐसे में शाहजहांपुर में में पुलिस प्रशासन सख्त तो नजर आ रही है.
- यहाँ भी लगातार रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है साथ ही गाड़ियों पर झंडे बैनर को भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए हटवाए जा रहे हैं.
- लेकिन क्या यही उल्लंघन एसपी आफिस के अंदर किया जा रहा है तो क्या ये उल्लंघन नही होगा.
- चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का ऐसा ही एक मामला शाहजहांपुर एसपी आफिस में देखने को मिल रहा है.
- यहां पर चुनाव आचार संहिता की जमकर धज्जियाँ उङाई जा रही है.
- पुलिस रोड पर घूम रही गाड़ियों पर से तो झंडे उतरवा रही है लेकिन एसपी आफिस के ग्राउंड लगे बोर्ड पर सीएम अखिलेश यादव, गायत्री प्रजाति और परिवहन राज्यमंत्री श्री मान पाल सिंह का फोटो लगा है.
- जब की एसपी केबी सिंह का रोज इससे सामना होता है.
- लेकिन उन्होंने कभी ये जरूरत नहीं समझी की इसे हटा दिया जाए.
ये भी पढ़ें :साक्षी पर दर्ज हुआ मुकदमा तो संतों ने दी आन्दोलन की धमकी !