उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बदस्तूर जारी है आचार संहिता का उल्लंघन। कल जहाँ राशन वितरण के दौरान राशन कार्ड पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फोटो लगाकर आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाई जा रही थी वहीँ आज पार्टी चिन्ह और झंडा लगी गाडी को एसपी आफिस से सामने खड़ी कर के आचार संहिता का मज़ाक उड़ाया जा रहा है।
सपा झंडा और गाङी के शीशे पर सपा का पोस्टर लगाए शाहजहांपुर में घूम रहे नेता
- आगामी चुनाव को लेकर प्रदेश भर में 4 जनवरी से आचार संहिता लागू कर दी गई है।
- लेकिन यूपी में शाहजहांपुर में कल जहाँ राशन कार्ड पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फोटो लगाकर राशन वितरण किया जा रहा था।
- वही आज एक और आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए गाङी पर सपा झंडा और गाङी के शीशे पर सपा का पोस्टर लगाए नेता घूम रहे हैं।
- हैरान करने वाली बात तो ये है की ये गाडी ठीक एसपी आफिस के सामने खड़ी थी।
- लेकिन कोई भी अधिकारी या पुलिस वाले की हिम्मत नही थी कि इस गाङी पर से झंडा और पोस्टर को हटवा सके।
- कुछ देर के बाद नेता जी गाङी में बैठे और आचार संहिता का धज्जियाँ उङाते हुए निकल गए।
- बता दें कि इस गाडी पर शहर विधानसभा से सपा प्रत्याशी तनवीर खान का पोस्टर लगा हुआ था।
- जबकि इस गाङी से महज दस मीटर की दूरी पर एसपी आफिस है।
- जहाँ एसपी से लेकर तमाम छोटे अधिकारीयों के आफिस बने हुए हैं।
- इस ऑफिस के सामने कई सिपाही घूमते दिखाई देते हैं।
- लेकिन इस सपा का झंडा और पोस्टर लगी गाड़ियों से आचार संहिता की धज्जियाँ उङाते कोई भी अधिकारी रोक नहीं पाता है।
- इससे अंदाजा लगया जा सकता है कि पुलिस और प्रशासन चुनाव आयोग की किस तरह से आदेशों की अनदेखी कर रहा है।
- जबकि मीडियाकर्मी ऐसे किसी मामले पर अधिकारियों से पूछते हैं तो रेटरटाये उत्तर पर अधिकारीयों का यही कहना होता है कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
- जबकि असलियत में होता कुछ नही है।
ये भी पढ़ें: एम्बुलेंस और E-Rikshaw उड़ा रहे आचार संहिता कि धज्जियाँ !