उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने सूबे में आज अपनी संसदीय बोर्ड की बैठक का आयोजन किया है। बैठक की अध्यक्षता सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव करेंगे।

कौमी एकता दल और मुख़्तार पर होगा फैसला:

  • उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी में आज संसदीय बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया है।
  • बैठक की अध्यक्षता सपा प्रमुख करेंगे।
  • बैठक में कौमी एकता दल के पार्टी में विलय और उसके विधायक माफिया मुख़्तार अंसारी पर सपा प्रमुख फैसला करेंगे।
  • गौरतलब है कि, कौमी एकता दल के सपा में विलय से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नाराज हो गए थे।
  • इतना ही नहीं उन्होंने कौमी एकता दल के विलय की पैरवी करने वाले मंत्री बलराम यादव को ही पार्टी से निष्काषित कर दिया था।
  • जिसके बाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी शिवपाल सिंह यादव मुख्यमंत्री से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे थे।
  • जिसके बाद सपा प्रमुख ने संसदीय बोर्ड की मीटिंग बुलाई और इसी बैठक में पार्टी के आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति, कौमी एकता दल के विलय पर फैसला लिया जायेगा।

समाजवादी कार्यालय में संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू:

  • सूबे की राजधानी में आज सपा की संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू हो चुकी है।
  • यह बैठक समाजवादी कार्यालय में आयोजित की जा रही है।
  • बैठक में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव समेत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव और प्रो० रामगोपाल यादव भी मौजूद हैं।
  • पार्टी के कैबिनेट मंत्री आजम खान संसदीय बोर्ड की बैठक में नहीं पहुंचे हैं।

माफिया मुख़्तार अंसारी पर सपा में दो गुट:

  • राजधानी लखनऊ में सपा की संसदीय बोर्ड की बैठक चल रही है, जिसमे कौमी एकता दल के पार्टी में विलय और माफिया मुख़्तार अंसारी पर पार्टी दो गुटों में विभाजित हो गयी है।
  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रो० रामगोपाल यादव दोनों ही पार्टी में मुख़्तार अंसारी को शामिल किये जाने के खिलाफ हैं।

कौमी एकता दल का विलय टला:

  • समाजवादी पार्टी की संसदीय बैठक समाप्त हो गयी है।
  • जिसमें सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है कि, माफिया मुख़्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का सपा में विलय नहीं होगा।
  • गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव दोनों पहले से ही इस विलय को लेकर समर्थन में नहीं थे।
  • जिसके चलते पार्टी ने इस विलय को फिलहाल टाल दिया गया है।

मुख्यमंत्री निकालेंगे रथयात्रा:

  • सपा की संसदीय बोर्ड की बैठक सूबे की राजधानी में आज संपन्न हुई।
  • जिसके तहत, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सूबे में रथयात्रा निकालेंगे।
  • पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने जानकारी दी कि, मुख्यमंत्री द्वारा निष्काषित मंत्री बलराम यादव की भी पार्टी में वापसी होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें