कहते हैं अगर ज़िन्दगी में रंग न हों तो ज़िन्दगी बड़ी बेरंग हो जाती है. यही नही ज्योतिष की भाषा में भी देखें तो हर ग्रह का एक रंग होता है. साथ ही इन ग्रहों का सम्बन्ध सप्ताह के किसी न किसी दिन से होता है. रंगों ग्रहों और दिनों के इस कनेक्शन को मेरठ के सरकारी जिला अस्पताल में लागू किया गया है. जिसके तहत अस्पताल में मरीजों के बिस्तर पर बिछने वाली चादर अब सिर्फ सफ़ेद न हो कर अलग अलग रंग कि होगी. अस्पताल प्रशासन की माने तो दवाओं के साथ अब ये कलर थेरैपी भी मरीजो के इलाज में काफी सहायक होगी.
इंद्र धनुषीय रंगों की चादरों को लेकर ये है डॉक्टरों का ज्योतिष-
https://www.youtube.com/watch?v=lLXX0P57T8w&feature=youtu.be
- उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित जिला अस्पताल में मरीजों को दवाओं के साथ अब कलर थेरैपी देने की भी तैयारी की गई है.
- गौरतलब हो की फ़िल्म मुन्ना भाई MBBS में मरीजो को इलाज और दवा के साथ जादू की झप्पी देना काफी हिट हुआ था.
- इसी तरफ मेरठ के जिला अस्पताल में मरीजो के इलाज में रंगों का इंद्र धुनष तैयार किया गया है.
- जिसके तहत मरीजों के बिस्तर पर हर दिन अलग अलग रंग की चादर बिछाई जा रही है.
- जिला अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि इससे मरीजो को ग्रह और दिन की भी पोजिटिव एनर्जी मिलेगी.
- वहीँ अस्पताल सुपरिडेंट प्रवीण कुमार बंसल ने बताया की इसको लागू करने से हर रोज़ सफाई भी हो जाती है.
- उन्होंने बताया की इससे ये भी पता चल जाता है की आज कौन सा दिन है.
- दिनों के हिसाब से ख़ास रंग की चादर बिछाने से उस ग्रह का बल भी मरीज को मिलता है.
- अस्पताल के इस प्रयास से तीमारदारों ओर स्वयं सेवी संस्थाओं ने खुले मन से सराहना की है.
- उनका कहना है कि ये काफी अच्छा कदम है.
- साथ उनका ये भी कहाँ है की इसका किसी धर्म से कोई लेना देना नही है.
- सभी मरीजो को डॉक्टर में भगवान दिखता है और भगवान का प्रयास होता है कि उसके मरीज को सही उपचार मिले
- जनहित फाउंडेशन की अनिता राणा ने बताया की मरीज ओर मरीजो की सेवा में लगें उन तीमारदारों का कहना है कि अब हर दिन नई चादर होने से सफाई रहती है.
- साथ ही अस्पताल में अब काफी अच्छा भी लगता है.
ये है दिनों के हिसाब से चादरों के साप्ताहिक शिड्यूल-
- दिन चादर का रंग
- सोमवार सफेद
- मंगल नारंगी
- बुधवार हरा
- बृहस्पतिवार पीला
- शुक्रवार गुलाबी
- शनिवार नीला
- रविवार जमुनी