लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान के कमान दंत चिकित्सा सेन्टर (सीएमडीसी) लखनऊ में सैन्य दंत चिकित्सा कोर का 77वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य जागरूकता शिविर तथा सभी आयु वर्ग के बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता शामिल हैं। इस दौरान आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में आशा स्कूल के 85 विशेष बच्चों का ओरल स्वास्थ्य जांच किया गया तथा इन बच्चों को ‘ओरल हाईजिन मेन्टेनेन्स किट’ भेंट किये गये। सैन्य दंत चिकित्सा कोर की जिम्मेदारी सैन्यकर्मियों सहित उनके परिजनों को दंत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की है।
फेसबुक वार से शुरू होकर कासगंज हिंसा तक पहुंचा राजपूताना ‘संकल्प’
उत्तर प्रदेश एन.सी.सी. निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल आरजीआर तिवारी ने आज एन.सी.सी. निदेशालय लखनऊ में ‘राष्ट्रीय कैडेट कोर – अतीत और सम्भावनाएं’ विषय पर लिखित एक पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक का विमोचन उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशलय के अंतर्गत आनेवाले 11 ग्रुप मुख्यालयों के कमांडरों एवं असैन्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।
सीएम सिक्योरिटी में शामिल पुलिस बस टेम्पो से टकराई, तीन घायल
यह पुस्तक डॉ. मुकेश कुमार द्वारा लिखी गयी है। यह पुस्तक आज के युवा वर्ग के लिए राष्ट्रीय एकता, अखण्डता व अनुशासन का आदर्श प्रस्तुत करती है तथा भारतीय रक्षा पद्धति का भी विशिष्ट विश्लेषण करती है। इस पुस्तक में एन.सी.सी. के गठन वर्षकाल 1917 से लेकर देश की स्वतंत्रता के बाद तक के प्रारंभिक स्वरूप व उसके बाद की ऐतिहासिक विकास के बारे में स्पष्ट किया गया है। इसमें सैन्य प्रशिक्षण के महत्व सहित राष्ट्र निर्माण के इसकी प्रभावी योगदान को उधृत किया गया है। विविधताओं भरे इस देश में युवाओं के बेहतर भविष्य को संवारने एवं देश के नेतृत्वकर्ता तैयार करने की राष्ट्रीय कैडेट कोर की भूमिका पर प्रकाश डाला गया है।