योगी सरकार की सराहनीय पहल: प्रतिभावान बेटियों के नाम होगा गांव का एक तालाब
अमेठी:
महिलाओं के सम्मान के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है। बालिकाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने उनको प्रोत्साहित करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। इसी क्रम में जिले के गाँवो में अब प्रतिभावान बेटी के नाम पर एक तालाब करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना को जमीनी स्तर पर साकार करने को लेकर राजस्व विभाग की ओर से युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जिले में सीएम योगी के वृहद अभियान ‘मिशन शक्ति’ को गति देते हुए राजस्व विभाग की ओर से विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है, जिससे महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा व स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध प्रदेश सरकार की नीतियों व योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर मिल सके। इस सम्बंध में मुसाफिरखाना तहसीलदार श्रद्धा सिंह ने बताया कि बालिकाओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए तहसील की ग्राम सभाओ में एक तालाब को दसवीं व बारहवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं के नाम पर एक साल के लिए नामित किया जा रहा है। चयनित 152 ग्राम सभाओं में अभी तक तहसील के मठाभुसुंडा, करपिया, कंजास, सहित 11 गाँवो में मेधावी छात्राओं के नाम तालाब का नामकरण किया गया है। जल्द ही शेष बची ग्राम सभाओं में भी नामकरण का कार्य पूरा हो जाएगा।
वही योगी सरकार की इस योजना का तहसील के गांवों की छात्राओं ने स्वागत किया है। इंटरमीडिएट की छात्रा आयुषी अवस्थी,सोनिका मिश्रा,शिवानी मिश्रा का कहना है कि योगी सरकार की इस पहल से हम छात्राओं का पढ़ाई के प्रति मनोबल व उत्साह और अधिक बढ़ेगा।