उत्तर प्रदेश विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद अब सुरक्षा इतनी सख्त हो गई है की पुलिस कमिश्नर की कार को भी इंट्री न देते हुए बैरंग लौटा दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : वीडियो: एटीएस ने की मॉकड्रिल, विधानसभा में बुलेट प्रूफ बॉक्स!
कार पास के सुरक्षा कर्मियों ने कमिश्नर को भी बैरंग लौटाया-
- उत्तर प्रदेश विधानसभा में 12 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष की सीट पर मिले 150 ग्राम पीईटीएन (PETN) विस्फोटक के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर घिर सरकार की खूब किरकिरी हो रही है.
- हालाँकि इस मामले के बाद अब विधानसभा की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: मेरठ: SSP ऑफिस पर एक युवक ने की आत्मदाह की कोशिश!
- सभी माननीयों और अधिकारियों की कारों को कार पास दिए है.
- इन कार पास के बगैर इन कारों को इंट्री नही दी जा रही है.
ये भी पढ़ें :हैक हुई रामपुर नगर पालिका की सरकारी वेबसाइट!
- इसी क्रम में सुरक्षा कर्मियों ने आज लखनऊ पुलिस कमिश्नर की कार को भी इंट्री नही दी.
- दरअसल कमिश्नर आज विधानसभा के गेट नंबर सात पर पहुंचे थे.
- लेकिन कर पास न होने के चलते सुरक्षा कर्मियों ने इन्हें बैरंग वापस भेज दिया.
ये है विधानसभा में PETN मिलने का पूरा मामला-
- यूपी की राजधानी लखनऊ में विधानसभा बजट सत्र 1017 के सदन के दौरान नेता विपक्ष की कुर्सी के निकट 12 जुलाई को एक तीब्र गति का बेहद शक्तिशाली विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया था.
ये भी पढ़ें :जांच के बाद मालूम होगा आग लगने के कारण-प्रमुख सचिव चिकित्सा
- विस्फोटक मिलने से विधानसभा सुरक्षा बलों के हाथपांव फूल गए.
- सुरक्षा अधिकारियों ने फौरन डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिंक एक्सपर्ट की टीम बुलाई.
- फॉरेंसिंक एक्सपर्ट की टीम ने Pentaerythritol tetranitrate पीईटीएन (PETN) (पेंटेरीथ्रिटोल टेट्रानेरेट्रेट) होने की पुष्टि की.
ये भी पढ़ें: गुडम्बा में डबल मर्डर: दो महिलाओं की हत्या से सनसनी!
- एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक, ये विस्फोटक आतंकवादियों के पास मिलता है और इसे रिमोट के जरिये भी ऑपरेट किया जा सकता है.
- हालांकि ये विस्फोटक विधान सभा के अंदर कैसे पहुंचा यह बहुत बड़ा सवाल है.
- विपक्षियों ने इसमें किसी नेता या उसके समर्थक का हाथ होने का आरोप लगाया है.
- फिलहाल इस पूरे मामले की गहनता से सुरक्षा बल और एजेंसी जांच कर रहे हैं.
क्या है पीईटीएन PETN विस्फोटक!
- विधानसभा सत्र के दौरान 30 साल के इतिहास में यह पहला मामला है जब विधान सभा के अंदर बेहद खतरनाक विस्फोटक पीईटीएन (PETN) मिला है.
- ये विस्फोटक नीले रंग की पॉलीथिन में रखा था.
ये भी पढ़ें: तस्वीरें: ट्रॉमा में शो पीस बने लगे आग वाले के उपकरण!
- हालांकि ये पीईटीएन है क्या इसके बारे में हम आप को विस्तार से बताते हैं.
- फिलहाल इस एक बेहद संगीन मामले की एनआईए से जांच कराने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बात कही है वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (आईबी) ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है.
गंधहीन सफेद पाउडर है पीईटीएन
- बता दें कि पीईटीएन (PETN) एक गंधहीन सफेद पाउडर है.
- जिसे डिटेक्ट करना आसान नहीं होता है.
- यहां तक की डॉग स्क्वॉड (खोजी कुत्ते) भी इसकी पहचान नहीं कर पाते.
- मेटल डिटेक्टर भी इस विस्फोटक को डिटेक्ट नहीं कर सकता.
ट्रॉमा में मरीजों और तीमारदारों को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिया खाना!
- इस विस्फोटक का पूरा नाम पेंटाईरीथ्रीटोल ट्राईनाइट्रेट है.
- जिसकी छोटी सी मात्रा भी खतरनाक होती है.
- विशेषज्ञों की माने तो इसकी 100 ग्राम मात्रा ही एक कार को उड़ाने के लिए काफी है.
- विशेषज्ञों का कहना है कि (ATS Security mock drill) सुरक्षा उपकरणों में पकड़ में ना आने की वजह से PETN आतंकवादियों की पसंद है.
इन जगहों पर इस्तेमाल हुआ PETN
- 7 सितंबर 2011 को दिल्ली हाईकोर्ट में हुए ब्लास्ट में PETN का इस्तेमाल किया गया था.
- इस ब्लास्ट में 17 लोग मारे गए थे और 76 लोग घायल हुए थे.
- वर्ष 2001 में शू बॉम्बर के नाम से मशहूर टेररिस्ट रिचर्ड रीड ने मियामी से जाने वाले अमेरिकन एयरलाइंस जेट पर इसका इस्तेमाल किया था.
वीडियो ट्रॉमा सेंटर में आग: शताब्दी में शिफ्ट किये गए मरीज!
- वर्ष 2009 में अलकायदा मेंबर उमर फारुख अब्दुलमुतल्लब ने नॉर्थवेस्ट जाने वाली एक फ्लाइट में PETN के इस्तेमाल की कोशिश की,लेकिन नाकामयाब रहा.
- यह अपने अंडरवियर में एक्सप्लोसिव छिपाकर ले गया था और पकड़ा गया.
वीडियो: केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी!
- वर्ष 2010 में अक्टूबर महीने में यमन से अमेरिका जाने वाले एक कार्गो प्लेन में PETN मिला था.
- वर्ष 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट में PETN से ब्लास्ट किया गया.
- हाईकोर्ट धमाके में भी इस विस्फोटक के उपयोग की बात सामने आई थी.