लखनऊ छावनी में मध्य कमान अस्पताल के मिलिट्री नर्सिंग काॅलेज के प्रोबेशनर नर्सों के 57वें बैच का ‘कमीशनिंग समारोह’ (commissioning ceremony) शनिवार को ‘शिवम लाॅन’ में पारंपरिक तरीके से आयोजित किया गया।
ये भी पढ़ें- यूपी की जेलों से ऑपरेट हो रहे 178 नंबर!
- इस समारोह मेें 38 प्रोबेशनर नर्सों को गहन प्रशिक्षण के बाद कमीशन प्रदान कर मिलिट्री नर्सिंग सेवा में शामिल किया गया।
- इस अवसर पर मध्य कमान के एमजी मेडिकल मेजर जनरल डीएस भाकुनी मुख्य अतिथि एवं निरीक्षण अधिकारी के रूप में उपस्थित थे।
- नये कमीशन्ड नर्सिंग अधिकारियों को मध्य कमान की ब्रिगेडियर एमएनएस ब्रिगेडियर गीता कुमारी ने फ्लोरेंस नाइटेंगल शपथ दिलायी।
ये भी पढ़ें- वीडियो: खुद को ठगा महसूस कर रहे अंसल एपीआई में रहने वाले!
ये भी पढ़ें- बिना जैमर वाली जेलों में भेजे गए बाहुबली
इनको किया गया सम्मानित
- प्रशिक्षण के दौरान शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोत्कृष्ट प्रशिक्षणार्थियों को मेजर जनरल डीएस भाकुनी साथ में मध्य कमान अस्पताल की सेनानायक मेजर जनरल विभा दत्ता ने अवार्ड एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें- यूपी की जेलों में अब भी धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहे हैं मोबाइल!
- डीजीएएफएमएस बोर्ड इंटर्नशिप परीक्षा-2016-17 में अखिल भारतीय मेरिट लिस्ट में ओवर आॅल प्रथम स्थान हासिल करने के लिए लेफ्टिनेन्ट भानु कुमारी को ‘आर्मी कमांडर सिल्वर मेडल’ तथा लेफ्टिनेन्ट भानु कुमारी को ही ‘बेस्ट कैडेट-इन-अकादमिक’ के लिए ‘कमांडेन्ट्स राॅलिंग ट्रॉफी’ से नवाजा गया।
- लेफ्टिनेन्ट नेहा तिवारी को ‘बेस्ट आउटगोइंग स्टूडेन्ट नर्स’ के लिए प्रतिश्ठित ‘एसपी अरोड़ा राॅलिंग ट्रॉफी’ से जबकि ‘बेस्ट क्लीनिकल स्टूडेन्ट नर्स’ घोषित ले. शालिनी पोखरियाल को ‘कमांडेन्ट्स मेडल’ से नवाजा गया।
ये भी पढ़ें- वीडियो: सर्किट हाउस बना शराबियों का अड्डा!
ये भी पढ़ें- वीडियो: वेतन ना मिलने पर नगर निगम जोन 3 में हंगामा!
नर्सिंग काॅडर सशस्त्र चिकित्सा सेवाओं की है रीढ़
- अपने संबोधन में मेजर जनरल डीएस भाकुनी ने नये नर्सिंग अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा के साथ सेवा करने तथा कार्यदक्षता एवं कुशल व्यवहार के साथ मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान करने का आह्वान किया।
- मेजर जनरल भाकुनी ने कहा कि नर्सिंग काॅडर सशस्त्र चिकित्सा सेवाओं का एक रीढ़ है।
ये भी पढ़ें- बलिया रिहाई मंच नेता मंगल राम पर जानलेवा हमला!
- चिकित्सा के क्षेत्र में नये मानदंडों एवं नई चिकित्सकीय तकनीकी को अपने व्यावसायिक कार्यकुशलता में शामिल करने एवं नर्सिंक सेवा की नये चिकित्सकीय पद्धतियों के अनुरूप मरीजों के स्वास्थ्य देखभाल करने पर जोर दिया।
ये भी पढ़ें- वीडियो: गायत्री के अवैध आशियाने पर चला एलडीए का बुलडोजर!
1951 में हुई थी काॅलेज आॅफ नर्सिंग की स्थापना
- इस अवसर पर स्टेशन के वरिष्ठ सैन्यधिकारियों सहित असैन्य अतिथिगण, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, नये कमीशन प्राप्त नर्सिंग अधिकारियों के परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
- लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान अस्पताल के काॅलेज आॅफ नर्सिंग की स्थापना वर्ष 1951 में हुई थी।
ये भी पढ़ें- बकाया फीस ना देने पर स्कूल प्रबंधक ने अभिभावक को पीटा!
- वर्ष 2014 में स्कूल आॅफ नर्सिंग को कालेज आॅफ नर्सिंग का दर्जा प्राप्त हुआ जो किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त है।
- वर्तमान में यह नर्सिंग काॅलेज बीएससी नर्सिंग, जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी, इमरजेंसी एवं डिज़ास्टर नर्सिंग तथा नर्स प्रैक्टिशनर-इन-मिडवाइफरी में पोस्ट बेसिक डिप्लोमा कोर्स प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें- विवाहिता को किया जलाकर मारने का प्रयास, केस दर्ज!
- इस नर्सिंग काॅलेज द्वारा नर्सिंग में पोस्ट बेसिक बैचलर आॅफ साइंस (पीबीबीएससी) पाठ्यक्रम की शुरूआत भी वर्ष 2016 से शुरू किया गया है।
- वर्तमान में इस (commissioning ceremony) मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की अपर महानिदेशक मेजर जनरल सुशीला शाही हैं।
ये भी पढ़ें- तस्वीरें: गमगीन माहौल में निकाला गया 21वीं रमजान का जुलूस!