उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव के तहत राजनीतिक दलों में खींचतान जारी है, गौरतलब है कि, सूबे के निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होने हैं, जिसके तहत पहला चरण बीते 22 नवम्बर को पूरा हो चुका है, वहीँ निकाय चुनाव का दूसरा चरण रविवार 26 नवम्बर को हुआ. दूसरे चरण में 6 नगर निगम समेत 25 जिलों में मतदान हुआ. वहीँ मतदान शुरू होते ही EVM में खराबी की बात सामने आई है. जबकि कई लोगों का नाम भी वोटर लिस्ट में न होने से नाराजगी दिखाई दी है. लिस्ट में नाम होने की कई जगहों पर ख़बरें आई. वोटर लिस्ट में नाम होने की ख़बरें कई जिलों से आईं. इसको लेकर कई जगह बवाल की नौबत भी आ गई. मतदान केंद्र पर लोग आधार कार्ड और अन्य जरुरी पहचान पत्र लेकर वोट देने के इंतजार में खड़े रहे लेकिन उन्हें मायूसी ही हाथ लगी. हालाँकि अब इस गड़बड़ी की जाँच के आदेश भी दे दिए गए हैं.
मतदाता सूची में गड़बड़ियों की जांच होगी:
- मामले की जांच मंडलायुक्त को सौंपी गई है.
- अपनी रिपोर्ट मंडलायुक्त 15 दिसंबर तक देंगे.
- राज्य निर्वाचन आयोग ने जांच का जिम्मा सौंपा है.
- मंडलायुक्त को 15 दिसंबर तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.
- राजधानी में भी ऐसी ख़बरों पर मतदान के अगले दिन डीएम ने तीन BLO को सस्पेंड किया था.