उत्तरप्रदेश चुनाव के मद्देनज़र वामदलों ने मुख्य राजनीतिक दलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उत्तरप्रदेश में वामदलों ने एकजुट होकर विरोधियों के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसी के साथ वामदलों ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है।
105 प्रत्याशियों की पहली सूची
- रविवार को लखनऊ में 6 वामदलों ने यूपी चुनाव में विरोधियों के सामने ऊतरने का फैसला किया है।
- इसमें मार्क्सवादी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक, माले, सीपीआईएम और एसयूसीआइ शामिल है।
- इन 6 वामदलों ने मिलकर 105 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।
- इस दौरान यहां पर सभी वामपंथी दलों के नेता मौजूद थे।
- वामदल का यह गठबंधन उत्तरप्रदेश में कुल 150 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
मजबूत विपक्ष चुने जनता
- सीपीआईएम के राज्य सचिव डा. गिरीश कहा कि हम 140 से 150 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
- ऐसे में उन्होंने जनता से अपील की जनता मजबूत और जुझारू विपक्ष ही चुने।
- उन्होंने कहा कि हम फिलहाल ताकत बढाने के लिए लड़ रहे हैं,
- ताकि जो लूट की राजनीति हो रही उसे रोका जा सकें।
विपक्षियों पर हमला
- सीपीआईएम के राज्य सचिव डा. गिरीश ने इस दौरान बीजेपी और सपा पर हमला किया।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराना मुख्य मुद्दा है।
- वहीं उन्होंने सपा के झगड़े पर बोला कि यह फैमिली ड्रामा है।
- सपा परिवार जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसा कर रहा है।
- पिता-पुत्र का झगड़ा केवल ड्रामा है।