स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्मार्ट सिटी लखनऊ को अब और खूबसूरत बनाने के लिए नगर निगम शहर भर में जगह-जगह कूड़ा इकठ्ठा करने के लिए ‘कॉम्पैक्टर डस्टबिन मशीन’ लगाएगा। नगर निगम ने वाकायदा इको ग्रीन कंपनी को ये जिम्मेदारी सौंपी है। (Compactor dustbin machine)
वीडियो: पुलिस की लापरवाही से दो पक्षों में भिड़ंत, पथराव के बाद हुआ लाठीचार्ज
- कंपनी के तहत इसमें तैनात कर्मचारी घर-घर जाकर कूड़ा लेकर इअकटठा करेंगे।
- दावा किया जा रहा है कि इस कूड़े से नगर निगम आधुनिक मशीनों के द्वारा बिजली का उत्पादन भी करेगा।
- अभी शहर के कुछ इलाकों इंदिरा नगर, लखनऊ विवि के पीछे कॉम्पैक्टर लगने शुरू भी हो गए हैं।
- अब जल्द ही शहर में मशीनों के माध्यम से न सिर्फ सफाई कार्य होगा बल्कि कचरे का निष्पादन भी आधुनिक मशीनों द्वारा ही किया जाएगा। (Compactor dustbin machine)
वीडियो: दबंगो ने दलित परिवार पर किया लाठी-डंडो से जानलेवा हमला
मातम के बीच निकाला गया 10वीं मोहर्रम ‘यौम-ए-आशूरा’ का जुलूस
दस वाहनों के बराबर अकेले ‘कॉम्पैक्टर डस्टबिन मशीन’ ले जा सकती है कचरा
- जानकारी के मुताबिक, लखनऊ शहर को और अधिक सुंदर और गंदगी मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत लाखों रूपये की कीमत की कई कॉम्पैक्टर डस्टबिन मशीनें खरीदी गईं हैं।
- बताया जा रहा है कि एक कॉम्पेक्ट डस्टबिन मशीन की कीमत करीब 22 लाख रूपये है।
- यह ईको ग्रीन मशीन अकेले ही सफाई के विभिन्न कार्य कर सकती है।
- इन मशीनों को खरीदने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से भी अनुदान लिया गया है।
- हालांकि इस बारे में किसी अधिकारी ने बयान नहीं दिया है।
- नगर निगम के अधिकारियों की माने तो यह कॉम्पैक्ट मशीन अकेले ही करीब दस वाहनों का कचरा एक साथ ले जा सकती है।
- कॉम्पैक्टर डस्टबिन मशीन में हाईड्रोलिक सिस्टम लगा है।
- इसके जरिये कंटेनरों को खाली करने के बाद जबदस्त दबाव बनाता है।
- दबाव इतना हो जाता है कि कचरे का आकार दबकर काफी कम हो जाता है।
- नगर निगम ने घरों से कचरा कलेक्ट करने के लिए कई कंटेनर भी ख़रीदे हैं।
- ये कंटेनर शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर घर-घर से कूड़ा-कचरा इकठ्ठा करेंगे।
- बताया जा रहा है कि नगर निगम घरों से इकठ्ठा इस कचरे से शहर के लिए बिजली का भी उत्पादन कर सकता है। (Compactor dustbin machine)