बसंत कुंज योजना में सोमवार से किसानों को मुआवजा बांटा जाएगा। यहां किसानों के कागज पूरे करवाए जा रहे हैं। मुआवजे के लिए जॉगर्स पार्क के पास लगाए गए शिविर में किसानों को प्रारूप दिया गया। इसके साथ ही उनको वे दस्तावेज भी बताए गए, जिनको लाने पर ही उनको मुआवजा दिया जा सकेगा। शिविर में शनिवार को किसानों को बताया कि वे कौन-कौन से कागज प्रस्तुत करें। एक प्रारूप भी भरने के लिए उनको दिया गया।
एलडीए के नजूल अधिकारी और बसंतकुंज योजना के प्रभारी अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि सोमवार से मुआवजा वितरण शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पास बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पांच फोटो किसान की और दो गवाहों की, गवाह का आधार कार्ड या आइडी प्रूफ, वारिसान खतौनी, 100 रुपये का स्टांप पेपर सचिव लविप्रा के पक्ष में, 10 रुपये के स्टांप पर शपथपत्र किसान के पक्ष में लाना होगा।
बता दें कि एलडीए की ओर से बसंत कुंज योजना के किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा देने के लिए पिछले शुक्रवार को जॉगर्स पार्क के पास शिविर लगाया गया, लेकिन किसी भी किसान को मुआवजा नहीं मिल सका। अफसरों ने बताया कि किसानों के पास उनके कागजात पूरे नहीं थे, इसलिए मुआवजा नहीं दिया जा सका। हालांकि किसानों को अब सोमवार से मुआवजा बांटने की बात कहीं गई है।
एलडीए की बसंत कुंज योजना करीब 15 साल से बंद पड़ी है। इस योजना को लेकर एलडीए ने बढ़ा हुआ मुआवजा बांटने का फैसला लिया है। इस योजना में लगभग 1200 आवंटियों को प्लांट पर कब्जा दिया जाना है। इसके लिए एलडीए लम्बे समय से प्रयास कर रहा है। शासन की ओर से मिले आदेश से इस योजना के किसानों को मुआवजा बांटा जाना तय है।
यहां पांच किसानों को मुआवजे के लिए बुलाया गया था। मगर 15 लोग आए। किसी के पास भी पूरे कागज नहीं थे। अफसरों ने सोमवार को दोबारा किसानों को कागज पूरा करके आने के लिए कहा है। यहां किसानों को अतिरिक्त मुआवजे के तौर पर 130 करोड़ रुपया दिया जाना है। अतिरिक्त मुआवजे की रकम किसानों को दिए जाने के एवज में सभी किसान प्राधिकरण को योजना के लिए जमीन देने पर सहमत है।
एलडीए की हरदोई रोड वसंत कुंज योजना में एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने मंगलवार को निरीक्षण किया था। मुख्य अभियंता इंदू शेखर सिंह के साथ पहुंचे उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को योजना का काम शुरू करने के लिए तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया था। किसानों को मुआवजे के लिए भटकना ना पड़े इसीलिए वसंत कुंज योजना के जागर्स पार्क में एलडीए नया कार्यालय बनवा रहा है। उपाध्यक्ष ने कार्यालय का भी निरीक्षण किया था।
एलडीए की वसंत कुंज योजना लंबे समय से विवादों में फंसी हुई थी। पिछले करीब 15 सालों से एलडीए के किसी अधिकारी ने इस योजना पर ध्यान नहीं दिया। इसकी वजह से यहां के आवंटी सालों से भटक रहे थे। किसान मुआवजा न मिलने की वजह से काम नहीं करने दे रहे थे। एलडीए उपाध्यक्ष ने काफी प्रयास कर विवाद सुलझाया है। यहां एलडीए के अर्जन, टाउन प्लानिंग, इंजीनियरिंग व लेखा विभाग के अधिकारी बैठेंगे। वह किसानों को वहीं मुआवजा देंगे। किस किसान को कितना मुआवजा मिलेगा इसकी वहीं पर नोटिस चस्पा की जाएगी।