Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एलडीए सोमवार से किसानों को बांटेगा बसंत कुंज में मुआवजा

compensation in basant Kunj yojna to distributed from tomorrow

compensation in basant Kunj yojna to distributed from tomorrow

बसंत कुंज योजना में सोमवार से किसानों को मुआवजा बांटा जाएगा। यहां किसानों के कागज पूरे करवाए जा रहे हैं। मुआवजे के लिए जॉगर्स पार्क के पास लगाए गए शिविर में किसानों को प्रारूप दिया गया। इसके साथ ही उनको वे दस्तावेज भी बताए गए, जिनको लाने पर ही उनको मुआवजा दिया जा सकेगा। शिविर में शनिवार को किसानों को बताया कि वे कौन-कौन से कागज प्रस्तुत करें। एक प्रारूप भी भरने के लिए उनको दिया गया।

एलडीए के नजूल अधिकारी और बसंतकुंज योजना के प्रभारी अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि सोमवार से मुआवजा वितरण शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पास बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पांच फोटो किसान की और दो गवाहों की, गवाह का आधार कार्ड या आइडी प्रूफ, वारिसान खतौनी, 100 रुपये का स्टांप पेपर सचिव लविप्रा के पक्ष में, 10 रुपये के स्टांप पर शपथपत्र किसान के पक्ष में लाना होगा।

बता दें कि एलडीए की ओर से बसंत कुंज योजना के किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा देने के लिए पिछले शुक्रवार को जॉगर्स पार्क के पास शिविर लगाया गया, लेकिन किसी भी किसान को मुआवजा नहीं मिल सका। अफसरों ने बताया कि किसानों के पास उनके कागजात पूरे नहीं थे, इसलिए मुआवजा नहीं दिया जा सका। हालांकि किसानों को अब सोमवार से मुआवजा बांटने की बात कहीं गई है।

एलडीए की बसंत कुंज योजना करीब 15 साल से बंद पड़ी है। इस योजना को लेकर एलडीए ने बढ़ा हुआ मुआवजा बांटने का फैसला लिया है। इस योजना में लगभग 1200 आवंटियों को प्लांट पर कब्जा दिया जाना है। इसके लिए एलडीए लम्बे समय से प्रयास कर रहा है। शासन की ओर से मिले आदेश से इस योजना के किसानों को मुआवजा बांटा जाना तय है।

यहां पांच किसानों को मुआवजे के लिए बुलाया गया था। मगर 15 लोग आए। किसी के पास भी पूरे कागज नहीं थे। अफसरों ने सोमवार को दोबारा किसानों को कागज पूरा करके आने के लिए कहा है। यहां किसानों को अतिरिक्त मुआवजे के तौर पर 130 करोड़ रुपया दिया जाना है। अतिरिक्त मुआवजे की रकम किसानों को दिए जाने के एवज में सभी किसान प्राधिकरण को योजना के लिए जमीन देने पर सहमत है।

एलडीए की हरदोई रोड वसंत कुंज योजना में एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने मंगलवार को निरीक्षण किया था। मुख्य अभियंता इंदू शेखर सिंह के साथ पहुंचे उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को योजना का काम शुरू करने के लिए तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया था। किसानों को मुआवजे के लिए भटकना ना पड़े इसीलिए वसंत कुंज योजना के जागर्स पार्क में एलडीए नया कार्यालय बनवा रहा है। उपाध्यक्ष ने कार्यालय का भी निरीक्षण किया था।

एलडीए की वसंत कुंज योजना लंबे समय से विवादों में फंसी हुई थी। पिछले करीब 15 सालों से एलडीए के किसी अधिकारी ने इस योजना पर ध्यान नहीं दिया। इसकी वजह से यहां के आवंटी सालों से भटक रहे थे। किसान मुआवजा न मिलने की वजह से काम नहीं करने दे रहे थे। एलडीए उपाध्यक्ष ने काफी प्रयास कर विवाद सुलझाया है। यहां एलडीए के अर्जन, टाउन प्लानिंग, इंजीनियरिंग व लेखा विभाग के अधिकारी बैठेंगे। वह किसानों को वहीं मुआवजा देंगे। किस किसान को कितना मुआवजा मिलेगा इसकी वहीं पर नोटिस चस्पा की जाएगी।

ये भी पढ़ें- एलडीए सोमवार से किसानों को बांटेगा बसंत कुंज में मुआवजा

ये भी पढ़ें- अब परिवहन विभाग की 14 सेवाएं ऑनलाइन

ये भी पढ़ें- गठबंधन प्रत्याशी की जीत का भाजपा नेता के घर के बाहर जश्न, डीजे बजाया किया पथराव

ये भी पढ़ें- हरदोई में सीएम योगी: 279 ग्राम प्रधानों के साथ संवाद, toilet भगवा किये गए

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मामूली विवाद में पति ने काटी पत्नी की नाक

ये भी पढ़ें- भाजपा कार्यकर्ता नथुनी सिंह के ऊपर जानलेवा, साथी को पैर में गोली लगी

ये भी पढ़ें- लखनऊ: ट्रैफिक दारोगा ने सो रहे रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा

ये भी पढ़ें- जीआरपी ने एक करोड़ की मार्फीन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव पुराना घर तुड़वाकर नए घर में हुए शिफ्ट

ये भी पढ़ें- महिला भाजपा नेता ने अस्पताल में डॉक्टर को चप्पल से पीटा: घटना CCTV में कैद

ये भी पढ़ें- इटौंजा: हरियाणा से तस्करी के लिए लाई जा रही 250 पति अंग्रेजी शराब पकड़ी गई

ये भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव: पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच पथराव, फायरिंग

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

Related posts

अवैध संबंधों और जमीनी विवाद में 9 वर्षीय मासूम की हत्या का मामला, हत्यारों ने 9 वर्षीय मासूम का अपहरण कर हत्या की घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने मासूम की हत्या का पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने खुलासा करते हुए हत्यारे को जेल भेजा, कोतवाली सिकन्दराराऊ क्षेत्र के ईदगाह का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सिपाही भर्ती परीक्षा के कैंसिल होने की अफवाह फैलाने वालों पर FIR दर्ज

Bharat Sharma
6 years ago

आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन: डाॅ. मसूद

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version