हरपालपुर में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
डीएम-एसपी की मौजूदगी में हुआ थाना समाधान दिवस
-हरपालपुर में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
-जन शिकायतों को सुनकर उनके तत्काल निस्तारण के निर्देश
-राजस्व विभाग व पुलिस विभाग को आपस में सामंजस्य बनाकर संयुक्त टीम बनाने के निर्देश
-संयुक्त टीम के माध्यम से मौके पर जाकर भूमि विवादों का निस्तारण करने के निर्देश
-एसपी ने थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण
-अभिलेखों के रखरखाव,मेस, बैरिक, मालखाना व हवालात आदि को गहनता से चेक किया
हरदोई के थाना हरपालपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर डीएम अविनाश कुमार एसपी राजेश द्विवेदी द्वारा जन शिकायतों को सुनकर उनके तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गए।राजस्व विभाग व पुलिस विभाग को आपस में सामंजस्य बनाकर संयुक्त टीम के माध्यम से मौके पर जाकर भूमि विवादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।इसके बाद एसपी द्वारा थाना हरपालपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।इस दौरान अभिलेखों के रखरखाव, मेस, बैरिक, मालखाना व हवालात आदि को गहनता से चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में और अधिक साफ सफाई रखने, अभिलेखों को अधावधिक रखने तथा लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमण, गस्त व चेकिंग कर कानून एवम् शान्ति व्यवस्था बनाए रखने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
Report:- Manoj