सरकार ने 2019 में होने वाले प्रयाग के कुम्भ मेले से पहले प्रदेश में 5 जगहों पर वैचारिक महाकुंभ लगाने का फैसला किया है। इस खबर की जानकारी समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने दी। समाज कल्याण मंत्री आज फैजाबाद में थे। 

प्रदेश में 5 जगह वैचारिक महाकुम्भ:

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री पहुंचे फैजाबाद। रमापति शास्त्री ने कहा की, “प्रयाग में लगने वाले कुंभ मेले के पहले प्रदेश सरकार वैचारिक महाकुंभ लगाएगी । प्रदेश के 5 जगहों पर लगेंगे वैचारिक महाकुंभ।”

कुम्भ मेले की महत्ता को लेकर जागरूकता अभियान:

वैचारिक महाकुम्भ का उद्देश्य कुंभ मेले की महत्ता के लिए लोगों को जागरूक करना होगा। ये 5 वैचारिक महाकुम्भ 5 अलग अलग जगहों पर 5 अलग अलग विषयों पे आधारित होंगे-
वाराणसी में होगा पर्यावरण महाकुंभ।
इलाहाबाद में लगेगा सदभाव महाकुंभ।
लखनऊ में आयोजित होगा युवा महाकुंभ।
वृंदावन में मातृशक्ति कुंभ का आयोजन।
अयोध्या में समरसता महाकुंभ लगेगा।
16 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा ये वैचारिक महाकुम्भ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें