Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी : फर्श हुई बेजान,जिम्मेदार अंजान ।

damaged flooring 1

अमेठी : फर्श हुई बेजान,जिम्मेदार अंजान ।

अमेठी : सूबे की योगी सरकार किसानों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है और जिले के किसानों से सम्बंधित समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी अरुण कुमार अपने मातहतों को दिशा निर्देश देतेे अक्सर नजर आते है।

damaged flooring
damaged flooring

लेकिन मुसाफिरखाना विकासखंड के जमुवारी गांव में स्थित नलकूप संख्या 178 एमजी के बिल्डिंग की बनी पक्की फर्श हादसे को आमंत्रण दे रही है।

जमुवारी के ग्रामीण गुँजन,अमरेंद्र सिंह,विजय आदि ने बताया कि नलकूप की पक्की फर्श अंदर ही अंदर खोखली होकर जर्जर हो गई है और फर्श के नीचे काफी गहरा गढ्ढा है जिससे कभी फर्श टूटकर अंदर धंस सकती है और हादसा हो सकता है।

जमुवारी गांव के एक सजग ग्रामीण ने इस सम्बंध में सीएम हेल्पलाइन के ज़रिए शिकायत की है। इस नलकूप पर तैनात राम बहादुर यादव ने बताया कि इस मामले को लेकर अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

वही इस सम्बंध में जब जिला अधिशासी अधिकारी नलकूप से बात की गई तो उन्होंने इस सम्बंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया ।

चाहे जो भी लेकिन एक बात तो तय है कि अगर समय रहते फ़र्श की मरम्मत नहीं हुई तो कभी भी हादसा हो सकता है ।

इनपुट:Ram Org

Related posts

लखनऊ :- लिव इन पार्टनर ने महिला की गोली मारकर हत्या

Desk
2 years ago

मिर्जापुर-स्कूल बन्द मिलने पर बीएसए ने की कार्रवाई

kumar Rahul
7 years ago

राजनाथ, योगी के साथ करेंगे लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन, ये है टाइम

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version