- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के महराजगंज क्षेत्र के राजाबाजार में मुहर्रम के दिन दो पक्षों के बीच हो गया था विवाद.
- जिले के भनईपुर अखाड़े व जौनपुर जिले के राजाबाजार अखाड़े में किसी बात को लेकर विवाद.
- उसी दिन मामले को शांत करा दिया गया था।
- प्रतापगढ़ जिले के भनईपुर निवासी नदीम अंसारी की राजाबाजार में कार्गो टेलर के नाम से दुकान हैं।
- जो पैर से दिव्यांग हैं।
- मुहर्रम के दिन हुए विवाद को लेकर आज राजाबाजार के निवासी छेदी राईन, अजीज,बब्बू, गज़ीम व लगभग 25 लोगों ने दिव्यांग टेलर नदीम के ऊपर किया लाठी डंडे से हमला.
- नदीम को अधमरा कर आरोपी हुए फरार।
- बाज़ार के लोगों की मदद से घायल नदीम को स्थानीय सीएचसी में करवाया इलाज.
- विवाद को देखते हुए मौके पर चार थानों की फोर्स मौजूद।
- जिसमे महराजगंज एसओ निसात जमा खां, बदलापुर एसओ सुनील दत्त, सुजानगंज एसओ हरिप्रकाश यादव और सिंगरामऊ एसओ दुर्गेश मिश्र सभी बल के साथ तैनात हैं.
- वही महराजगंज एसओ ने फरार आरोपियों के परिजनों को थाने बुलवाया और पूछताछ में जुटी।