भाजपा विधायक संगीत सोम द्वार निर्भया यात्रा निकाले जाने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस का कहना है कि इस तरह की यात्राएं निकाल कर भाजपा पूरे प्रदेश का सांप्रदायिक माहौल खराब करना चाहती है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा अपने दो साल के कार्यकाल की नाकामियों को छिपाने के लिए इस तरह के हत्थकंडे अपना रही है।
- कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने संवादाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि भापजा पूरे प्रदेश का माहौल खराब कर रही है।
- कांग्रस नेता ने इसके लिए सीधे तौर पर पीएम नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह सिर्फ संगीत सोग या किसी साध्वी प्राची जैसे नेताओं की बात नहीं है। बल्कि खुद पीएम मोदी इसके जिम्मेदार हैं।
- कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी अपने दो साल के कार्यकाल में बुरी तरह से विफल रहें हैं यही कारण है कि अब इस तरह के मुद्दे उछाले जा रहें हैं।
- आरपीएन सिंह ने कहा कि इलाहाबाद बैठक में जिसमें खुद पीएम नरेन्द्र मोदी शामिल हुए थें, उसमें बकायदा यह बात तय की जाती है कि आगे आने वाले चुनावों में पार्टी को किन मुद्दों को उठाना है।
- आरपीएन सिंह ने कहा कि इलाहाबाद में हुई बैठक के बाद ही संगीत सोम जैसे नेताओं को पार्टी की रणनीति आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी जाती है।
- उन्होने कहा कि संगीत सोम की निर्भया यात्रा उसी रणनीति का हिस्सा है जो भाजपा ने अपनी बैठक में तय की थी।
- कांग्रेस नेता ने कहा कि इस तरह की यात्राओं के लिए किसी दोयम दर्जे के नेता पर सवाल उठाने से अच्छा है कि सीधे प्रधानमंत्री से सवाल किये जायें।
- उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जिस सरकार को सूखे पर संवेदनशील न होने के लिए कोर्ट से फटकार मिल रही हो, मंहगाई आसमान छू रही हो, विकास मंद पड़ा हो।
- ऐसे में सरकार विकास का कोई काम करने की बजाए यात्राएं निकालने और देश का माहौल खराब करने में जुटी हुई है।